उत्तराखंड के राज्य ब्रांड एम्बेसडर बने ऋषभ पंत, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी..

0
Rishabh Pant appointed as the state brand ambassador of Uttarakhand. Hillvani News

Rishabh Pant appointed as the state brand ambassador of Uttarakhand. Hillvani News

उत्तराखंड सरकार ने ऋषभ पंत को राज्य के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर नियुक्त किया है। उत्तराखंड सरकार ने बताया कि यह फैसला राज्य के युवाओं को खेल और जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से किया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि प्रदेश सरकार ने देवभूमि के सपूत एवं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी ऋषभ पंत जी को उत्तराखंड के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से “राज्य ब्रांड एम्बेसडर” नियुक्त करने का निर्णय लिया है। आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, 3 जवान शहीद। 2 आतंकवादी ढेर…

यह भी पढ़ेंः Uksssc भर्ती घोटाले की बड़ी खबर। सचिवालय में तैनात अपर निजी सचिव गिरफ्तार, 2 अभ्यर्थियों से लिए थे 30 लाख रुपए..

उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं ऋषभ पंत
24 वर्षीय ऋषभ पंत का जन्म उत्तराखंड के रुड़की में हुआ है। वह हरिद्वार जिले के रुड़की में पले बड़े हैं और वहीं से शिक्षा प्राप्त की। लेकिन वह रणजी दिल्ली से खेलते थे। पंत ने 2017 में टी20 मुकाबले के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2018 में उन्होंने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में खेलना शुरू किया। वह भारत के लिए अबतक 31 टेस्ट, 27 वनडे और 54 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। बता दें, पंत को एशिया कप 2022 के लिए भी 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया है।

यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 11 August: आज क्या है आपकी राशि में खास, पढ़ें आज का राशिफल..

ऋषभ पंत के नाम रिकॉर्ड
ऋषभ पंत का टेस्ट रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4.32 की औसत से 2123 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। पंत के नाम वनडे इंटरनेशनल में 840 और टी20 इंटरनेशनल में 883 रन दर्ज हैं। ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी हैं। साल 2021 में पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था।

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय ध्वज पर क्यों हो रही है ओछी राजनीति? क्या आप जानते हैं तिरंगे का कैसे करें सम्मान?

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X