RIMC को एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया की ओर से सर्वश्रेष्ठ सरकारी बोर्डिंग स्कूल के रूप में दी गई मान्यता..
RIMC recognized the best government boarding school by Education World India : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित RIMC यानि राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज को एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया की ओर से सर्वश्रेष्ठ सरकारी बोर्डिंग स्कूल के रूप में मान्यता दी गई है. कहा कि स्कूल का शानदार इतिहास, शीर्ष स्तर की फैकल्टी, अत्याधुनिक बुनियाद ढांचा, अनुशासन और नेतृत्व को बढ़ावा देने वाला वातावरण इस सम्मान को प्राप्त करने में सहायक रहा.
वही RIMC के कमांडेंट कर्नल विक्रम कादियान ने कहा, यह सम्मान छात्रों, कर्मियों और प्रबंधन के समर्पण और मेहनत को दर्शाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम भविष्य के लीडर्स को तैयार करने के अपने मिशन को जारी रखेंगे, जो विशिष्टता के साथ हमारे राष्ट्र की सेवा करेंगे.
ये भी पढिए : हर्षिल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेब महोत्सव का शुभारंभ, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया उद्घाटन..
1922 में स्थापित कि गई राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज | RIMC recognized the best government boarding school by Education World India.
साथ ही उनका कहना है कि 1922 में स्थापित राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज का भारत के भावी लीडर्स को तैयार करने का समृद्ध इतिहास रहा है. आरआईएमसी दशकों से युवाओं को कर्तव्यनिष्ठा, सम्मान और देशभक्ति की मजबूत भावना के साथ एक पूर्ण व्यक्तित्व के रूप में तैयार करता आ रहा है.
आरआईएमसी का गठन सैनिक पाठ्यक्रम चरित्र निर्माण और नेतृत्व प्रशिक्षण पर जोर के साथ, पाठ्यपुस्तकों से परे शिक्षा प्रदान करता है. उन्होंने बताया की प्रमुख शिक्षा पत्रिका एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया देशभर के शैक्षणिक संस्थाओं का वार्षिक सर्वेक्षण और रैंकिंग करती है. अभिभावकों एवं छात्रों को विभिन्न स्कूलों और कॉलेज द्वारा दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान करती है.
ये भी पढिए : UAE यात्रा के दौरान सीएम धामी ने 15 हजार 475 करोड़ के निवेश एमओयू पर किए हस्ताक्षर