शर्मनाक: मासूम की हत्या का खुलासा। शिक्षक ने किया था बच्ची से दुष्कर्म, फिर हत्या कर शव नाले में फेंका..
बागेश्वर जनपद से एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। जहां नेपाली मूल की 2 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी मकान मालिक शिक्षक धीरज तिवारी पुत्र मनोज तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घिनौनी घटना बागेश्वर के सात रतबे क्षेत्र में हुई। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बच्ची की उम्र तकरीबन दो साल है। 18 जून को सात रतबे गांव में काम करने वाले नेपाली मजदूर की दो साल की पुत्री अचानक लापता हो गई थी। जिस पर परिवार जनों और ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की तो ग्रामीणों ने अंदेशा जताया कि बालिका को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को भी दी तथा गुलदार के हमले का अंदेशा जताया।
यह भी पढ़ेंः मैं भी अभी राजनीति में प्रशिक्षण ले रहा हूं- मुख्यमंत्री धामी
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची व ग्रामीणों के साथ बच्ची की तलाश शुरू कर दी। बालिका का शव गांव के एक गधेरे में पड़ा मिला तथा प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि बालिका को गुलदार ने नहीं बल्कि उसकी मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है। शव मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तथा मृतक बच्ची के पिता ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मासूम की हत्या का मामला था, जिससे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र मामले की जांच करने व दोषियों तक पहुंचने के लिए कई टीमें गठित की।
यह भी पढ़ेंः मौसम अपडेट: इस दिन पहुंचेगा मानसून, अलर्ट जारी..
महिला ने उगला राज
परिजनों और गांव के लोगों से पूछताछ की गई। परिवार की महिला से पूछताछ की तो बताया कि आरोपी शिक्षक (मकान मालिक) धीरज तिवारी पुत्र मनोज तिवारी उससे पहले उससे भी कई बार जबरदस्ती कर चुका है। उस दिन भी आरोपी ने पहले महिला से जबरदस्ती की। उस दिन बच्ची ने उसे महिला के साथ संबंध बनाते हुए देख लिया। आरोपी ने भेद खुलने की डर से दो वर्ष की मासूम के साथ भी दुराचार किया और उसकी हत्या कर दी। बच्ची के शव को गधेरे में पत्थर के नीचे दबा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नौ दिन पहले हुई इस घटना का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः अग्निवीर भर्ती: भारतीय वायु सेना ने किए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, जल्द करें आवेदन..