ध्यान देंः कांवड़ यात्रा से पहले रजिस्ट्रेशन जरूरी, दिशा-निर्देश जारी। पहुंचने लगी हैं फोर्स..

0
Registration is necessary before Kanwar Yatra. Hillvani News

Registration is necessary before Kanwar Yatra. Hillvani News

सावन का माह भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना माना जाता है। इस दौरान शिवभक्त कांवड़िए भगवान की पूजा अर्चना के लिए देशभर से हरिद्वार आते हैं। यहां वे मौजूद तमाम शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं। इसके साथ ही वे यहां पवित्र गंगा नदी से जल ले जाकर देश के तमाम शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। पूरे सावन के महीने में हरिद्वार समेत पूरे उत्तराखंड की छठा निराली होती है।

यह भी पढ़ेंः आज का राशिफल: ग्रहों का बन रहा है विशेष संयोग, इन राशियों को सावधानी बरतने की जरूरत…

कांवड़ मेले के लिए प्रशासन ने किए विशेष प्रबंध
कोरोना से पहले सब कुछ सामान्य तरीके से होता था, लेकिन कोरोना ने व्यवस्थाओं में परिवर्तन ला दिया। इस बार 2 सालों बाद सावन में कांवड़ यात्रा कोरोना के खौफ से कुछ मुक्त होगी। लेकिन प्रशासन अपनी तरफ से कोई कसर छोड़ना नहीं चाहता है। इसी क्रम में उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि, “इस बार कांवड़ मेले के लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किये हैं। कांवड़ मेला-2022 में राज्य में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा पंजीकरण के लिए पोर्टल खोला गया है।” उन्होंने कहा कि सभी भक्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर ही यहां आएं, इससे वे कई तरह की परेशानियों से बच सकते हैं और सुगम और सुरक्षित यात्रा के बाद अपने घर को वापसी कर सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः खुशखबरीः भूल जाएं महंगा वाहन बीमा, खुद तय करें इंश्योरेंस प्रीमियम। कैसे होगा IRDAI के नए नियम से फायदा?

https://twitter.com/uttarakhandcops/status/1545956499804995584?s=20&t=2SJR0HmCsyrwnZkyWzBBgQ

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बड़ा फेरबदलः शासन ने किए जिलाधिकारी समेत 50 IAS और PCS के तबादले, देखें लिस्ट…

कैसे होगा पंजीकरण
कांवड़ यात्रा के लिए उत्तराखंड पुलिस प्रशासन ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया रखी है। इसके लिए आपको https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। वेबसाइट पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपको मैसेज के माध्यम से OTP मिलेगा और आपको वह वहां दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको अपनी पूरी जानकारी देनी होगी। और रजिस्टर के बटन पर क्लिक करके आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड को कर्ज से उबारने के लिए मुख्यमंत्री धामी का फिजूलखर्ची पर एक्शन..

सरकार की भी है विशेष तैयारी
इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार ने भी 2 साल बाद शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। जिसकी मॉनिटरिंग खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी कर रहे हैं। इस साल कांवड़ यात्रा में सरकार को 4 करोड़ से ज्यादा कांवड़िये आने की उम्मीद है। जिसके​ लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सकुशल कांवड़ मेला सम्पन्न कराने के लिए कांवड़ मेले से संबधित अन्य राज्यों के अधिकारियों से भी निरन्तर समन्वय बनाकर रखें। किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि 14 जुलाई से 26 जुलाई तक होने वाले कांवड़ मेले में स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, पार्किंग, स्वच्छता और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं अच्छी हों।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः फिर सुर्खियों में आया नई विधानसभा मसला, सियासी घमासान शुरू..

अन्य जिलों से भी पहुंचने लगी पुलिस फोर्स
कांवड़ यात्रा के लिए आरएफ और आईटीबीपी की कंपनियों की आमद होने लगी है। उत्तराखंड पुलिस की दूसरे जिले से मांगी गई फोर्स भी हरिद्वार पहुंचने लगी है। फिलहाल फोर्स और पुलिसकर्मियों के ठहरने की व्यवस्था धर्मशालाओं व आश्रमों में की गई है। सोमवार से फोर्स की ड्यूटी भी लगनी शुरू हो जाएगी। अलग-अलग शिफ्ट के हिसाब से ड्यूटी भी लगाई जाएगी। बीएसएफ की कंपनी भी जल्द ही जिले में पहुंचकर अपनी आमद दर्ज करा लेगी। कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू होगी। प्रतिदिन हरकी पैड़ी से लाखों कांवड़ियां गंगा जल कांवड़ में रखकर अपने-अपने शिवालयों की तरफ प्रस्थान करेंगे। ऐसे में कावंड़ियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक बल, पीएसी, पुलिस फोर्स, होमगॉर्ड, पीआरडी के जवानों को ड्यूटी पर बुलाया गया है। कांवड़ यात्रा के शुरू होने से पहले अर्द्ध सैनिक बल, आरएएफ व आईटीबीपी के कंपनियों ने जिले में अपनी आमद दर्ज करा ली है। दूसरे जिलों से मांगा गई पुलिस फोर्स भी आने लगा है। मेला क्षेत्र से लेकर हाईवे और बॉर्डर पर अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के साथ ही पुलिसकर्मी व होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाएगी। एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि फोर्स की आमद जनपद में शुरू हो गई है। उनके ठहरने की व्यवस्था भी उचित ढंग से की गई है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में अग्निवीरों की भर्ती का शेड्यूल जारी, इन शहरों में होगी भर्ती रैली। पढ़ें..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X