मौसम अपडेटः उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग समेत इन 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, सतर्क रहें..
उत्तराखंड (Uttarakhand Weather news) में आज 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने के पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। इनके अलावा, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग: ड्राइविंग लाइसेंस और राशनकार्ड बनाना पड़ेगा महगां। बढ़ा यह चार्ज, हर वर्ष होगी बढ़ोतरी..
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार 22 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में अधिकांश जगहों पर बारिश होने की संभावना है। रविवार, 23 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं 24 जुलाई को प्रदेश के 6 जिलों देहरादून पौड़ी चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ बौछार पढ़ सकती है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः बाघ ने बुजुर्ग महिला को बनाया निवाला, जंगल में मिला आधा खाया हुआ शव..