ध्यान देंः उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, आपदा की स्थिति में इन नंबरों पर दें सूचना। सतर्क रहें..
उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते आज मंगलवार को प्रदेश के नौ जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। सोमवार को देहरादून, चमोली, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़, जिले के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 जुलाई को अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए गए। वहीं, चमोली में दो दिन 11 व 12 जुलाई का आवकाश घोषित किया गया है। वहीं, ऊधमसिंह नगर में दो दिन(10 व 11 जुलाई), अल्मोड़ा में तीन दिन(10 से 12 जुलाई) और नैनीताल में 10 से 13 जुलाई तक चार दिवसीय अवकाश रविवार को ही घोषित किया जा चुका था।
यह भी पढ़ेंः दर्दनाक हादसाः गंगोत्री हाइवे पर हुआ भूस्खलन, 3 वाहन मलबे में दबे। महिला समेत 4 लोगों की मौत..
मंगलवार को पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने यात्रियों को आवागमन ना करने और बहुत जरूरी होने पर प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी है। प्रदेश में पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर चल रहा है, वहीं मंगलवार को भी भारी बारिश होने की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र ने व्यक्त की है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कुमाऊं के जनपदों में भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि बाकी जनपदों में कहीं भारी से भारी बारिश हो सकती है। राज्य में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने और तीव्र दौर की वर्षा होगी।
यह भी पढ़ेंः CM धामी को अचानक आया PM मोदी का फोन, जानें क्या हुई बात…
मौसम विभाग में बुधवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जबकि 13 और 14 जुलाई को बिजली कड़कने के साथ तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में लगातार जारी भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अलर्ट मोड में हैं। सोमवार शाम को वे अचानक आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और बारिश के कारण प्रदेश में मौजूदा हालातों का जायजा लिया।
आपदा की स्थिति में इन नंबरों पर दें सूचना
किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नंबर 0135-2710334, 2664317. टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 एवं 8218887005 पर दी जा सकती है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः आय से अधिक संपत्ति मामले में PCS अधिकारी की बढ़ी मुश्किलें, CM धामी ने दी विजिलेंस जांच की अनुमति..