ANM के पदों पर जल्द होगी भर्ती, मेरिट आधार पर होगा चयन। पढ़ें असिस्टेंट प्रोफेसर और चिकित्सा अधिकारियों के पदों को लेकर भी अपडेट…
देहरादूनः उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग एएनएम के पदों को वर्षवार मेरिट के आधार पर भर्ती करेगा, जिसमें 846 पदों को वर्षवार भरा जाएगा। अब तक इन पदों के लिए 5000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और उत्तराखंड सेवा चयन बोर्ड की ओर से आवेदन प्रक्रिया के बाद वर्षवार मैरिट का डाटा तैयार किया जा रहा है। अब जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की एएनएम की अंतिम चयन सूची मिलने के बाद लंबे समय से सरकारी अस्पतालों में खाली पड़े पद की समस्या दूर होगी।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: आयुर्वेद विवि में हुई गड़बड़ी की होगी विजिलेंस जांच, घेरे में आ सकते हैं कई सफेदपोश..
दरअसल स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के 846 पदों की भर्ती का प्रस्ताव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजा था, बोर्ड ने इस पर आवेदन भी मांगे थे, जिसमें 5000 से अधिक नर्सिंग प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन दिया है। इससे पहले इन पदों को लिखित परीक्षा के आधार पर भरा जाना निर्धारित किया गया था, लेकिन सरकार ने बाद में वर्ष वार मेरिट के आधार पर चयन करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ेंः यमुनोत्री हाईवे का 15 मीटर हिस्सा धंसा, दोनों तरफ फंसे हैं 4 हजार से अधिक यात्री। देखें वीडियो..
उधर दूसरी तरफ राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 329 पदों के लिए लगभग 800 आवेदन मिले हैं। जिनकी स्कूटनी चल रही है तथा आयुर्वेदिक विभाग में चिकित्सा अधिकारियों के 256 पदों के लिए 3500 आवेदन आए हैं। इन पदों में 100 पद बैकलॉग के हैं 29 मई को आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए लिखित परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः आदेश जारी: शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी समय पर पहुंचे कार्यालय, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई..