उत्तराखंडः यहां निकली प्राचार्य, व्याख्याता, एलटी के पदों पर भर्ती, देखें विज्ञापन। जल्द करें आवेदन…
हरिद्वार: राजा महेंद्र प्रताप प्रेम विद्यालय इंटर कॉलेज हरिद्वार ने प्राचार्य, व्याख्याता, एलटी के पदों को भरने के लिए एक विज्ञापन जारी किया है। पदों की कुल संख्या 25 है। आरएमपीपीवी इंटर कॉलेज, नरसन, हरिद्वार ने शिक्षण पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 जून 2022 तक या उससे पहले पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी के औचक निरीक्षण के दौरान नदारद मिले थे अधिकारी, नोटिस हुए जारी…
अन्य जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।
महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून 2022।
आयु सीमा: प्रिंसिपल के लिए न्यूनतम 30 वर्ष।
लेक्चरर और एलटी के लिए 21-42 वर्ष।
पदों की संख्या: कुल 25 पदों पर भर्तियां निकली है।
पात्रता: प्राचार्य, व्याख्याता और एलटी पदों के लिए शैक्षिक और प्रशिक्षण योग्यता वही होगी जो राज्य सरकार के अनुसार राज्य हाईस्कूल/इंटर कॉलेज के लिए निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ेंः Populer Tourist Spot: न तो डाकू रहे, न अंग्रेजों का शासन। लेकिन रॉबर्स कैव आज भी मौजूद है साथ ही मशहूर भी..
वेतनमान
1- Principal के 01 पद पर INR 78800-209200, Level – 12
2- Lecturer: Hindi के 02 पद पर, English के 02 पद पर, Political Science के 01 पद पर, Maths के 01 पद पर, Art के 01 पद पर, इसके लिये INR 47600-151100, Level-8
3- LT: Hindi के 02 पद पर, English के 03 पद पर, Science के 03 पद पर, Maths के 03 पद पर, Social Science के 03 पद पर, Sanskrit के 02 पद पर, Physical Education के 01 पद पर INR 44900-142400, Level – 07
यह भी पढ़ेंः बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है सहस्त्रधारा, यह अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए है मशहूर..
कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र अधोहस्ताक्षरी के नवीनतम 25 जून 2022 को जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र भेजना होगा। उम्मीदवार प्रधानाचार्य/व्याख्याता/एलटी के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। 300 रुपये की फीस का भुगतान बैंक ड्राफ्ट या पोस्टल ऑर्डर के रूप में “मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार” के पक्ष में डाकघर/बैंक रोशनाबाद से कर सकते हैं। उम्मीदवारों को पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र प्रकाशन के 21 दिनों के भीतर यानि 25 जून 2022 को मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार के कार्यालय में पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजना होगा। आवेदन पत्र वाले लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम, आरक्षण की श्रेणी तथा विद्यालय के नाम का उल्लेख करना अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया आवेदकों की नियुक्ति उत्तराखण्ड विद्यालय शिक्षा अधिनियम-2006 विनियम 2009 एवं शासन एवं उत्तराखण्ड शासन माध्यमिक धारा 04 द्वारा जारी नियमानुसार की जानी है।
यह भी पढ़ेंः केंद्रीय कर्मियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, सेलरी में होगा इजाफा। जुलाई से चार फीसदी बढ़ेगा डीए!