उत्तराखंड में 563 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन। पढ़ें युवाओं को मिली एक और बड़ी सौगात..

0
Recruitment for 563 posts in Uttarakhand. Hillvani News

Recruitment for 563 posts in Uttarakhand. Hillvani News

उत्तराखंड के सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। धामी सरकार में नकल माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजने के बाद अब जिलावार भर्ती निकाली है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने पटवारी-लेखपाल भर्ती 2022 के लिए आज अधिसूचना जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 4 नवंबर 2022 तक अधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते है। आयोग द्वारा 563 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। कुल पदों में से 391 पद पटवारी के हैं और 172 पर लेखपाल के हैं। बताया जा रहा है कि ये भर्ती जिलेवार निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2022 है। इस भर्ती के लिए 8 जनवरी 2023 को परीक्षा होगी। बताया जा रहा है कि उम्मीदवार जिस जिले में पटवारी-लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करेगा उसी जिले में परीक्षा देनी होगी।

यह भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा ने तोड़े रिकॉर्ड, लिम्का बुक रिकॉर्ड में दर्ज होगी यात्रा..

जिलेवार भर्ती डिटेल्स
पटवारी भर्ती: पटवारी के 391 पदों पर भर्ती होने जा रही है। अल्मोड़ा में पटवारी के 50, बागेश्वर में 18, चमोली में 26, चंपावत में 26, देहरादून में नौ, नैनीताल में 27, पौड़ी में 79, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 45, उत्तरकाशी में 60 पदों के लिए यह भर्ती निकली है। पटवारी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। आयु सीमा 21 से 28 वर्ष होगी।
लेखपाल भर्ती: लेखपाल के कुल 172 पदों पर भर्ती निकली है। इनमें चंपावत के एक, देहरादून के 38, हरिद्वार के 51, नैनीताल के 26 और ऊधमसिंह नगर के 56 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का कम से कम ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड को बम से दहला देने की धमकी। आतंकी संगठन के नाम से भेजा गया है लेटर..

आयु सीमा और आवेदन शुल्क
पुराने उम्मीदवारों के लिए एक जुलाई 2020 के हिसाब से होगी, जबकि जो नए उम्मीदवार आवेदन करेंगे, उनकी आयु की गणना एक जुलाई 2022 के हिसाब से की जाएगी। राज्य लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि पटवारी-लेखपाल भर्ती के लिए उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आयोग के सचिव जीएस रावत के मुताबिक शासन के निर्देशों के क्रम में आयोग ने यह फैसला लिया है। इसके तहत शुल्क या प्रोसेसिंग शुल्क से छूट रहेगी।

यह भी पढ़ेंः विधानसभा भर्ती घोटाला: सरकार को हाई कोर्ट का झटका, कर्मचारियों को हटाने के निर्णय पर लगाई रोक..

धामी सरकार ने युवाओं को दी ये बड़ी सौगात
आपको बता दें कि धामी सरकार ने युवाओं को एक बड़ी सौगात भी दी है। जहां एक और भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं शासन ने युवाओं को आयु सीमा और आवेदन शुल्क में छूट दी है। जिसके आदेश जारी किए गए है। बताया जा रहा है कि शासन के इस फैसले से युवाओं को राहत मिलेगी। आइए जानते है कि किसे मिलेगी ये छूट.. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग की जिन पुरानी भर्तियों के विज्ञापन निकालकर ऑनलाइन आवेदन लिए थे, उनमें दोबारा आवेदन करने पर उनसे न तो कोई शुल्क लिया जाएगा और न ही नई आयु सीमा की कटऑफ डेट लागू होगी। इसके बजाय यूकेएसएसएससी की पुरानी विज्ञप्ति की आयु सीमा की कटऑफ डेट ही मान्य होगी। पटवारी-लेखपाल भर्ती, सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक भर्ती, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के आवेदन पहले हो चुके थे। लिहाजा इन भर्तियों में राज्य लोक सेवा आयोग पुराने उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लेगा। यूकेएसएसएससी की विज्ञप्ति के हिसाब से ही आयु की गणना भी की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने पक्ष-विपक्ष के विधायकों से मांगे 10 विकास योजनाओं के प्रस्ताव..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X