दुःखद घटना: बरसाती नाले में बही सगी बहनें, 1 का शव बरामद दूसरी की तलाश जारी..
राजधानी देहरादून से एक हृदय विदारक घटना सामने आ रही है जहां बरसाती नाले में आए तेज पानी के बहाव में दो मासूम बच्चियां तिनके की तरह बह गई। जिसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया और परिवार में कोहराम.. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने एक मासूम बच्ची का शव बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली है जबकि दूसरी बच्ची के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः News Update: कौडियाला कार हादसा। केदारनाथ से लौट रहे थे 4 श्रद्धालु, खोजबीन जारी…
बताया जाता है कि देहरादून के तरला आमवाला रायपुर क्षेत्र में अचानक नाले में आए तेज पानी से बहाव से बसराती नाले के बगल में खेल रही बच्चियां पानी की चपेट में आने से बह गई। जिसके बाद परिवार वाले में कोहराम मच गया है तथा वह खुद बच्चों को नाले में ढूंढ खोज में जुटे गए। सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट सहस्रधारा से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और टीम ने सर्च अभियान चलाया।
यह भी पढ़ेंः निजी विश्वविद्यालयों में भी लागू होगी नई शिक्षा नीति। सरकारी शिक्षकों को भी बड़ी राहत..
अचानक बरसाती नाले में आए पानी के तेज बहाव में दो मासूम बच्चियां जिनमें रचना 8 वर्ष और खुशी 7 वर्ष बह गई। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि चौहान द्वारा बताया की नाले में पानी का बहाव बहुत तेज है, परन्तु टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर एक मासूम बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है। तो वहीं दूसरी बच्ची की तलाश अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 13 July: इन्हें आज मिलेगी बड़ी खुशखबरी, ये लोग बरतें विशेष सावधानी। जानें..