रामनगर वन विभाग की संयुक्त टीम ने की छापामारी, अवैध जलौनी और सोख्ता की लकड़िया बरामद..

0
Ramnagar Forest Department raided in Ramnagar.hillvani.com

Ramnagar Forest Department raided in Ramnagar : लगातार मिल रही अवैध पातन की शिकायतों के बाद आज रामनगर वन प्रभाव तराई पश्चिम की टीम ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, वन निगम और रामनगर वन विभाग तराई वेस्ट के साथ मिलकर केलावनवारी, इटवा, गजरौला और रेहटा समेत अलग-अलग स्थान पर फ्लाइंग मार्च निकालते हुए छापामारी की है. फ्लाइंग मार्च रामनगर से बाजपुर तक निकाली गई. जिसमें लाखों रुपए के अवैध जलौनी और मिश्रित सोख्ता की 7 ट्रोलिया लकड़ी बरामद की गई.

ये भी पढिए : “बिल लाओ इनाम पाओ योजना” के तहत वित्त मंत्री ने निकाले लक्की ड्रॉ, 6 हजार विजेताओं को मिलेगा उपहार..

10 से 15 ट्रैक्टर ट्राली लकड़ी बरामद | Ramnagar Forest Department raided in Ramnagar

रामनगर तराई पश्चिम के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि अवैध पातन को लेकर हमारा उधम सिंह नगर पहले से ही संवेदनशील रहा है. और लगातार इन क्षेत्रों से हमारे पास अवैध पातन की शिकायत आ रही थी. जंगलों से लकड़ियां काटकर टाल बनाकर उन लकड़ी को बेचा जाता है. उन्होंने बताया कि इस सूचना को आधार मानते हुए हमारे द्वारा तराई वेस्ट की टीम, रामनगर वनप्रभाग, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई.
वहीं उन्होंने बताया कि अलग-अलग जगह से 10 से 15 ट्रैक्टर ट्राली में सोख्ता और जलौनी के अवैध लकड़ियां बरामद की गई जिनकी कीमत लाखों में है. हालांकि अभी लड़कियों की कीमत का आंकड़ा लगाया जा रहा है.

ये भी पढिए : Jamrani Dam Project को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी पर महाराज ने प्रधानमंत्री का आभार जताया..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X