उत्तराखंड में 14 अगस्त तक बारिश का क्रम रहेगा जारी, कल तीन जिलों के स्कूल रहेंगे बंद..
उत्तराखंड में मौसम के तेवर तीखे बने हुए हैं और जगह-जगह अत्यधिक वर्षा से भारी नुकसान हो रहा है। वहीं अगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा का क्रम बने रहने का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, देहरादून, पौड़ी और टिहरी में अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, चंपावत, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में बहुत भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट है। अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। बारिश का यह क्रम आगामी 14 अगस्त तक बने रहने की आशंका है। बीते तीन दिनों से दून के कई इलाकों में भारी वर्षा का क्रम जारी है।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी का भ्रष्टाचार पर एक्शन। दो अधिकारियों को किया निलंबित, एक का ट्रांसफर..
मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए छात्र, छात्राओं व नौनिहालों की सुरक्षा के मद्देनजर तीन जिलों पौड़ी, नैनीताल और चंपावत के जिलाधिकारी/ अध्यक्ष,आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 12 अगस्त को शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। आदेश जारी करते हुए जिलाधिकारियों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ेंः Gaurikund Highway Update: भूस्खलन के मलबे में दबा वाहन मिला, पांच शव बरामद..