पहाड़ों में बारिश का कहर! केदारघाटी में जान-जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे यात्री..

0
rain in the mountains. Hillvani News

rain in the mountains. Hillvani News

ऊखीमठः केदार घाटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश से मुख्य बाजारों की रौनक गायब हो गयी है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से मन्दाकिनी सहित सहायक नदियों का जल स्तर उफान में आने के कारण नदी किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों को भय सताने लगा है। गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरबासा भैरव के निकट ऊपरी पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी रहने से तीर्थ यात्री जान-जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे है। ऊखीमठ-रासी मोटर मार्ग पर गुरूवार को पौण्डार के निकट चट्टान खिसकने से मोटर मार्ग पर लगभग नौ घण्टे यातायात बाधित रहा जबकि कुण्ड-चोपता नेशनल हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन होने से नेशनल हाईवे पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है।

यह भी पढ़ेंः ऋषिकेश में यात्रियों से भरी डबल डेकर बस पलटी, एक की मौत 15 लोग गंभीर घायल..

बता दे कि केदार घाटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है। मूसलाधार बारिश से मन्दाकिनी, सरस्वती, मधु गंगा, क्यूजागाड़, पिगलापाणी सहित सहायक नदियों व गाड़-गदेरों का वेग उफान में आने के कारण ग्रामीणों में भय बना हुआ है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड हाईवे पर फाटा से लेकर गौरीकुण्ड तक का भूभाग कीचड़ में तब्दील होने से राहगीरों को जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ रहा है। गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरबासा भैरव के निकट पहाड़ी के ऊपरी हिस्से से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी रहने से तीर्थ यात्रियों को जान-जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। मदमहेश्वर घाटी विकास मंच के अध्यक्ष मदन भटट् ने बताया कि पीएमजीएसवाई के ऊखीमठ-रासी मोटर मार्ग पर पौण्डार के निकट गुरूवार सुबह चट्टान खिसकने से मोटर मार्ग पर लगभग नौ घण्टे यातायात बाधित रहा जिस कारण मोटर मार्ग के दोनों तरफ दर्जनों वाहन फसे रहे तथा राहगीरों को मंजिल तक पहुंचने के लिए घण्टों इन्तजार करना पड़ा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बनेगा एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रोपवे, मिली मंजूरी…

प्रधान रासी कुन्ती नेगी ने बताया कि पीएमजीएसवाई की लापरवाही से ऊखीमठ-रासी मोटर मार्ग जगह-जगह गड्डों में तब्दील होने से ग्रामीणों को हिचौले खाकर सफर करना पड़ रहा है। व्यापार के पूर्व अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश से मुख्य बाजारों की रौनक गायब हो गयी है। प्रधान पठाली गुड्डी देवी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन तोडीडाली-काकडागाड मोटर पर भूस्खलन होने से चार मकाने खतरे की जद में आ गयी है। प्रधान संगठन के मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी ने बताया कि कुण्ड-चोपता नेशनल हाईवे पर कई स्थानों पर भूस्खलन होने तथा ऊपरी पहाड़ी से पत्थर गिरने से नेशनल हाईवे पर सफर करना जोखिम भरा है।

यह भी पढ़ेंः ध्यान देंः फ्री राशन-LPG सिलेंडर चाहिए तो फौरन करें यह काम, वरना नहीं मिलेगी सुविधा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X