भाजपा नेता पर फिर उठे सवाल, सरकारी नौकरी के नाम पर लोगों से ठगे 1 करोड़। देखें वायरल वीडियों..

0
Questions raised again on BJP leader. Hillvani News

Questions raised again on BJP leader. Hillvani News

https://youtu.be/WRc7BuRej5g

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर खटीमा में एक करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। यह मामला तब सुर्खियों में आया, जब ठगी के शिकार हुए एक पीड़ित ने इस मामले में सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड कर भाजपा के एक पूर्व पदाधिकारी के नाम का खुलासा किया। जिस पर आरोप लगाए गए हैं, उसकी और पीड़ित की एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई है। जांच आगे बढ़ी तो इस मामले में ठगी का शिकार हुए और भी लोगों के नाम सामने आएंगे। शुक्रवार को ठगी का शिकार हुए तीन लोगों मनोज रावत उर्फ बॉबी, सुरेश चंद्र, रमेश चंद ने सीओ कार्यालय में बयान दर्ज कराए। इसमें बॉबी ने 35 लाख, सुरेश चंद ने 36 लाख और रमेश चंद ने 28 लाख रुपये कथित भाजपा नेता को दने की बात कही। मनोज रावत उर्फ बॉबी ने बताया कि वह भी भाजपा से जुड़ा हुआ है, इसलिए उसका आरोपी से पहले से परिचय था। आरोपी मई 2021 में उनके संपर्क में आया। उसने अपने दो बेटों के लिए 30 लाख, बहू सहित अन्य परिवार वालों के लिए पांच लाख यानि कुल 35 लाख रुपये आरोपी को दिए।

https://youtu.be/oG6aExXhd5c
‘हिलवाणी’ इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ेंः CM धामी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे रुद्रप्रयाग, विभिन्न विकास योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास..

वहीं रमेश चंद ने चोरगलिया (हल्द्वानी) निवासी अपने दो भानजों और उनके एक खटीमा निवासी साथी के लिए दिए। सुरेश चंद्र ने अपने साढू भाई सहित नौ रिश्तेदारों की नौकरी के लिए रुपये दिए। ये सभी मूल रूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। तीनों लोगों से इनके बच्चों के शैक्षिक प्रमाण पत्र रुद्रपुर में लिए गए। जब आरोपी से पूछा कि पेपर कब होंगे तो कहा कि तुम्हारे बच्चों के पेपर किसी और ने दे दिए हैं। उसके बाद फरवरी में आरोपी ने लैपटॉप से ज्वाइनिंग लेटर निकाला। जब ज्वाइनिंग की तारीख आई तो बोला कि बायोमेट्रिक्स में दिक्कत आ रही है, इसलिए ज्वाइनिंग अभी नहीं हो सकती। खटीमा सीओ वीर सिंह ने कहा कि नौकरी दिलाने और नकली ज्वाइनिंग लेटर देने के मामले की तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर अभी मामले की जांच की जा रही है। शुक्रवार को पीड़ितों के बयान दर्ज किए गए हैं। वादियों से लेनदेन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। मामले की जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.9 रही तीव्रता..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X