प्रो. महावीर सिंह रावत बने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति..

0

पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह रावत को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। 6 दिसंबर 2022 को गवर्नर हाउस देहरादून में उनके नाम पर सहमति बनी। उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है (हालांकि यह नियुक्ति विश्वविद्यालय में पूर्णकालिक कुलपति नियुक्त होने तक ही की गई है)।अपनी मेहनत और लगन के बूते इतने बड़े पद पर पहुंचकर उन्होंने न सिर्फ अपने गांव, क्षेत्र और जनपद बल्कि राज्य का भी मान बढ़ाया है।

प्रो. रावत मूलतः ग्राम गिंवाला (अगस्त्यमुनि) के मालधर तोक के निवासी हैं। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिल्ला, हाईस्कूल समर स्मारक राइका कर्णप्रयाग और इंटरमीडिएट राइका अगस्त्यमुनि से हुई। स्नातक राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि और उच्च शिक्षा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर से हुई। इनके पिता स्व. बलवीर सिंह रावत जी भी भीरी हाई स्कूल में अध्यापक थे। प्रो रावत के बड़े भाई राजविलोचन सिंह रावत एक प्रतिष्ठित ठेकेदार हैं और अब देहरादून में रहते हैं। प्रो. रावत के कुलपति बनने पर पूरे क्षेत्र में प्रसन्नता व्याप्त है और उन्हें तथा उनके गाँव, नाते-रिश्तेदारों को बधाई देने का तांता लगा हुआ है।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X