हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू..
President Draupadi Murmu will be the chief guest at the convocation ceremony of HNB Garhwal University : हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगे. इसी कड़ी में आगामी एक और दो नवंबर को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने विशेष सुरक्षा दल श्रीनगर पहुंचेगा. सुरक्षा टीम की निरीक्षण रिपोर्ट के बाद गढ़वाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तिथि तय होगी वही गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने समारोह के भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां तेज कर ली है.
ये भी पढिए : Government Job in Uttarakhand: समूह ‘ग’ के इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, एक लाख तक है सैलरी…
प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी भेजा गया कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र | President Draupadi Murmu will be the chief guest at the convocation ceremony of HNB Garhwal University
बता दे कि गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर का दीक्षांत समारोह नवंबर के पहले पखवाडे में प्रस्तावित हो गया है. गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को समारोह में मुख्य अतिथि का आमंत्रण दिया है. साथ ही प्रदेश के राज्यपाल गुरमीत सिंह समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र भेजा गया है. कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रपति की ओर से सैद्धांतिक सहमति प्रदान हो गई है. हालांकि अभी समारोह का आयोजन को लेकर अधिकारी घोषणा नहीं हुई है.
विश्वविद्यालय की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल ने बताया कि हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर तैयार है तेजी से चल रही है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से दीक्षांत समारोह के लिए 7, 8, 9 और 10 नवंबर की तिथि प्रस्तावित की गई है. जिसको लेकर आगामी 1 और 2 नवंबर को विशेष सुरक्षा दल श्रीनगर पहुंचेगा और सुरक्षा व्यवस्था का जायज रहेगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सुरक्षा टीम की निरीक्षण रिपोर्ट के बाद मुख्य अतिथि के मार्गदर्शन पर दीक्षांत समारोह की तिथि तय होगी.
ये भी पढिए : उत्तराखंडः जमरानी बांध परियोजना को मिली मंजूरी, सीएम धामी निरंतर रहे हैं प्रयासरत..