टिहरी गढ़वाल: संविधान दिवस को लेकर तैयारियां शुरू, अम्बेडकर जन विकास समिति करेगी भव्य आयोजन..

0
Preparations begin for Constitution Day. Hillvani

टिहरी गढ़वाल: भिलंगना विकासखंड मुख्यालय घनसाली में इस वर्ष 26 नवम्बर 2025 को संविधान दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन अम्बेडकर जन विकास समिति, घनसाली द्वारा किया जा रहा है। समिति के पदाधिकारी शौकिन आर्य (अध्यक्ष), अनिता शर्मा (महिला उपाध्यक्ष), बॉबी श्रीयाल (सचिव), दीपक शाह (कोषाध्यक्ष), महावीर श्रीयाल (प्रवक्ता), महावीर धनियाल (मुख्य सलाहकार), डॉ. आर. बी. सिंह (मुख्य सलाहकार) ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। कक्षा 9 से 12 तक के लिए निबंध प्रतियोगिता, कक्षा 6 से 8 तक के लिए संविधान विषयक पोस्टर मेकिंग प्रदर्शनी तथा कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए समूह गान प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में SIR प्रक्रिया शुरू, इन मतदाताओं की बढ़ सकती है परेशानी..

इन प्रतियोगिताओं में प्राथमिक से इंटरमीडिएट स्तर तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को समिति की ओर से नगद धनराशि, प्रशस्ति पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया जाएगा साथ ही समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रतिभागिता प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया जाएगा। एडवोकेट लोकेंद्र दत्त जोशी ने इस आयोजन का स्वागत करते हुए कहा कि संविधान दिवस के आयोजन से युवाओं में संवैधानिक जागरूकता बढ़ती है और वे लोकतांत्रिक मूल्यों को समझते हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड बोर्ड के प्रश्नपत्रों में बड़े बदलाव की तैयारी, अब 20% पूछे जाएंगे हाई ऑर्डर थिंकिंग स्किल के सवाल..

अम्बेडकर जन विकास समिति के प्रचार प्रसार मंत्री अमित बेदवाल, व्योम शाह और मोहित सिंह ने सभी से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण आयोजन में अधिक से अधिक भाग लेकर संविधान के महत्व को आत्मसात करें और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें। इस अवसर पर विकास खंड के सभी जनप्रतिनिधि, पंचायत सदस्य, शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी, समाजसेवी, शिक्षाविद और सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम प्रातः 9 बजे विकास खंड मुख्यालय, घनसाली में शुरू होगा। समिति ने क्षेत्रवासियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand: सतर्क रहे! घरों तक पहुंच रहे भालू, वन विभाग ने जारी किए निर्देश। क्या हाइबर्नेशन है इसकी वजह?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed