शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने उच्चाधिकारियों के साथ की विभागीय कार्यों की समीक्षा..

0
Premchand Aggarwal reviewed departmental work with senior officials. Hillvani News

Premchand Aggarwal reviewed departmental work with senior officials. Hillvani News

शासकीय आवास में हुई बैठक में डॉ. अग्रवाल ने पूंजीगत मद में खर्चे पर चर्चा की और धनराशि के व्यय को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिए। जिससे जनहित के विकास कार्यों को गति प्रदान की जा सके। डॉ. अग्रवाल ने निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्रपोषित योजनाओं में भारत सरकार से बजट प्राप्त करने हेतु निकायों द्वारा DPR का गठन शीघ्र करते हुए शासन से स्वीकृति प्राप्त कर धनावंटन हेतु DPR भारत सरकार को तत्काल प्रेषित की जाये। डॉ अग्रवाल ने निर्देशित किया गया कि Electric Crematorium तथा अन्य योजनाओं की DPR तैयार कर धनावंटन हेतु शीघ्र कार्यवाही अमल में लायी जाये।

यह भी पढ़ेंः युवा महोत्सव-2023 में मुख्यमंत्री ने किया रोजगार प्रयाग पोर्टल का शुभारंभ।

उन्होंने निर्देशित किया कि DAY-NULM योजनान्तर्गत हरिद्वार में आयोजित स्वयं सहायता समूहों हेतु आजीविका मेले की तर्ज पर शहरी आजीविका मेले का आयोजन प्रदेश के अन्य जनपदों में भी किया जाये। जिसमें लाभार्थियों को भी ओर लाभान्वित किया जाये। इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने नगर आयुक्त व अधिशासी अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों की समीक्षा हेतु मण्डलवार बैठकें आयोजित करने को कहा। इस मौके पर शहरी विकास के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, निदेशक नितिन भदोरिया, अपर निदेशक अशोक पांडे उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में नहीं थम रहे हादसे.. सुबह सुबह एक बस अनियंत्रित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X