रेनबो स्कूल के प्रेरित और शुभम ने किया गौरवान्वित, बैडमिंटन डबल्स इवेंट में मिली तीसरी रैंकिंग..

Prerit and Shubham made us proud. Hillvani News
खेल और खिलाड़ियों को लेकर हमारा प्रदेश लगातार नए आयाम छू रहा है। सभी खेलों में यहां के खिलाड़ी अपना वर्चस्व स्थापित कर रहे हैं। वहीं उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्टेट अंडर-19 केटेगरी में चचेरे भाई प्रेरित ममगाईं एवं शुभम ममगाईं ने प्रदेशभर में डबल्स इवेंट में तीसरी रैंकिंग प्राप्त कर श्रीनगर एवं अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। जिसके साथ ही दोनों भाईयों का चयन ईस्ट जोन में भी होने की संभावनाएं हैं। आपको बता दें कि 02 अगस्त से 06 अगस्त तक बागेश्वर के इंडोर स्टेडियम में 21वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में शुरू होगा ड्रोन डिप्लोमा कोर्स, 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार। पढ़ें क्या होगा खास..
प्रेरित ममगाईं एवं शुभम ममगाईं के लगातार अच्छे प्रदर्शन एवं मेहनत का फल उन्हें प्राप्त हुआ है। रेनबो स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. रेखा उनियाल लगातार उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन से बहुत खुश हैं और उन्होंने कहा कि दोनों को आगे आते हुए अग्रसर छात्र-छात्राओं को प्रेरणा स्रोत बताया है। दोनो भाई अपने प्रदर्शन को लेकर बहुत खुश है। प्रेरित और शुभम के कोच सूरज ममगाईं जो कि प्रेरित के पिता एवं शुभम के चाचा हैं, उनके इस प्रदर्शन से बहुत खुश हैं और आगे के लिए और मेहनत करने के लिए दोनों को आश्वस्त किया।
यह भी पढ़ेंः डांडी-कांठी क्लब की वार्षिक स्मारिका ‘दृढ़ संकल्प’ का हुआ विमोचन।