उत्तराखंड में फिर गहराया बिजली संकट, जानिए कब-कहां कितने घंटों की होगी कटौती..
उत्तराखंड में एकबार फिर बिजली की मांग बढ़ गई है। शनिवार के लिए बिजली की मांग का आंकलन 51.87 मिलियन यूनिट किया गया है। जबकि उपलब्धता सिर्फ 40.16 एमयू ही है। ऐसे में फिर बिजली कटौती हो सकती है। यूपीसीएल के उत्तर डिवीजन ने अनारवाला व राजपुर ढाकपट्टी के 33/11 केवी बिजलीघर से जुड़े इलाकों में 25 जून से 4 जुलाई तक सुबह नौ से शाम पांच बजे के शटडाउन का शेड्यूल जारी किया है। शटडाउन के दौरान साठ से अधिक इलाकों के हजारों उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: समान नागरिक संहिता: कमेटी 6 महीने में सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट, गृह विभाग ने गाइडलाइन की जारी..
अधिकारियों के मुताबिक शटडाउन की अवधि में इन दोनों बिजलीघरों में 33 केवी दूसरे सर्किट की रि-कंडक्टरिंग व अन्य काम किया जाएगा। ईई प्रशांत बहुगुणा के अनुसार उपभोक्ताओं से वैकल्पिक व्यवस्था का आग्रह किया गया है। इस काम के चलते इलाके में बिजली पूरी या आंशिक रूप से प्रभावित होगी। इस समय बिजली की डिमांड कम है और मौसम अनुकुल है लिहाजा शटडाउन का यह समय चुना गया। उपभोक्ताओं को एसएमएस सेवा के जरिए भी सूचना भेजी जा रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट जारी..
देहरादून के इन क्षेत्रों में रहेगा शटडाउन का असर
गजियावाला, पट्टीखोला, अमरुद बाग, इंदरानगर, बिष्ट गांव, सिंगली, विजयपुर, हाथीबड़कला, गोपावाला, भरतवाला, गद्दूवाला, जमनीवाला, गल्जवाडी, सिनौला, अनारवाला, मालसी, फॉरेस्ट रेजीडेंसी, फुटहिल, आनंद अपार्टमेंट, शिवालिक ग्रीन, हैरिटेज ग्रीन, बटकुली, बगरियाल गांव, गुच्चुपानी, सीएम आवास, राजभवन, बनिया बाजार अमरुद बाग, जादड़, गंगोल, पंडिवाड़ी, किमाड़ी, भितरली, छोटी भितरली, बिष्ट गांव, नया गांव, कुठाल गांव, पुरुकुल रोड, शहंशाही, भंडार गांव, मक्कावाला, डीआईटी, टिहरी हाउस, मालसी डियर पार्क, अंशल वैली, भागीरथीपुरम, दून विहार, जाखन, कैनाल रोड, गंगोत्री विहार, धोरण खास, एलआईसी कॉलोनी, सौंधोवाली, बेस्ट पार्क एवीन्यू, रिवर घाटी, पुलिस ऑफिसर कॉलोनी, शिप्रा विहार, सुमननगर, खारसी चालंग, ढाकपट्टी, पुराना राजपुर, कैरवान गांव, मकडैत गांव, डानियों का डांडा, मैगी प्वाइंट, ऋषि आश्रम, थानी गांव, सपेरा बस्ती, खाला गांव आदि।