Popular Picnic Spot in Dehradun: फैमिली को पिकनिक पर ले जानें की सोच रहे हैं तो मालदेवता जरूर जाएं..
मालदेवता (Popular Picnic Spot Dehradun)देहरादून सीटी से मात्र 18 किमी. की दूरी पर स्थित है। मालदेवता में कुछ सालों से पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मालदेवता (Popular Picnic Spot Dehradun) में दो नदी बहती हैं जिनमें एक सौंग नदी तो दूसरी बांदल नदी हैं। जब आप मालदेवता पहुंचते हैं तो एक सड़क मार्ग बांदल नदी के साथ साथ जाता है और दूसरा ब्रिज पार कर सौंग नदी को जाता हैं। पर्यटक मालदेवता (Popular Picnic Spot Dehradun) पिकनिक के लिए दोनों तरफ जाते हैं। गर्मी के सीजन में यहां लोगों की काफी भीड़ होती हैं। सौंग नदी वाला छोर टिहरी जनपद में आता है तो बांदल नदी वाला हिस्सा देहरादून जनपद में पड़ता है। यहां आने वाले पर्यटकों में बाहरी पर्यटकों की भारी संख्या के साथ स्थानिय लोग यहां पिकनिक (A Perfect Family Picnic Spot)मनाने भी पहुंचते हैं। चारों तरफ पर्वतों से घिरा और हरियाली से सजा संवरा मालदेवता (Popular Picnic Spot Dehradun) पर्यटकों के लिए फेवरिट पिकनिक स्पॉट बनता जा रहा है। यही वजह है कि बीते कुछ सालों में यह देहरादून का सबसे डिमांड वाला टूरिस्ट डेस्टिनेशन और पिकनिक स्पॉट (A Perfect Family Picnic Spot) बन गया है। मालदेवता में जाने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होता न ही कोई पार्किंग शुल्क है। यहां आप कैंपिग, ट्रैकिंग का आंनद ले सकते हैं। साथ ही आप यहां नदी किनारे अपने कुकिंग भी कर सकते हैं या खाना पैक कर के ले जा सकते हैं। गर्मियों में गर्मी से निजात पाने के लिए यह पिकनिक स्पॉट सबसे बेहतर पिकनिक स्पाट हैं। साथ ही सभी पर्यटकों से अनुरोध है कि आप यहां आएं पर कूड़ा करकट न फैलाएं, आज जो भी सामान लेकर यहां पहुंचते हैं उस कूड़े को अपने साथ वापस लाएं और रास्ते में पड़ने वाले डस्टबिन में डालें। जिससे मालदेवता (Popular Picnic Spot Dehradun) की नदियों में साफ सफाई रहे और नदियों में गंदगी ना फैले।