Police motivating people to vote

Police motivating people to vote : लोकसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप रुद्रप्रयाग की टीम लगातार मतदान जागरूकता अभियान चला रही हैं।

ये भी पढिए : Air service started from Pithoragarh to Delhi : पिथौरागढ़ से दिल्ली जाने के लिए शुरू हुई सीधी हवाई सेवा, सीएम धामी ने वर्चुअली किया शुभारंभ..

स्वच्छ तरीके से चुनाव होना आवश्यक – पुलिस | Police motivating people to vote

इसके साथ ही पुलिस भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही है। पुलिस का कहना है कि अगर कोई पार्टी या उम्मीदवार लोगों को लालच या डरा धमकाकर वोट लेने का प्रयास करता है तो उसकी शिकायत करें। वहीं बैग की टीम ने पिछले चुनावों में चुनाव बहिष्कार करने वाली ऊखीमठ की दूरस्थ ग्राम सभा जग्गी बगवान के ग्रामीणों को जानकारी देते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान अनिवार्य रूप से करने की अपील की और मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान की शपथ दिलाई।

पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने कहा कि स्वच्छ लोकतंत्र की स्थापना को लेकर स्वच्छ तरीके से चुनाव होना आवश्यक है। ऐसे में जरूरी है कि मतदाता बिना किसी प्रलोभन के मतदान करें। अगर उन्हें कोई डराता या धमकाता है तो इसकी शिकायत सीधे पुलिस से करें। लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी का प्रत्याशी या कार्यकर्ता मतदाताओं को पैसे देता है या फिर उन्हें डराकर वोट की मांग करता है तो मतदाताओं को घबराने की जरूरत नहीं है। मतदाताओं को जागरूकता दिखाकर पुलिस को सूचना देनी है।

जिले में 1 लाख 94 हजार 342 मतदाता | Police motivating people to vote

उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी तरह से हर मतदाता के साथ खड़ी रहेगी और सभी से निर्भीक होकर मतदान करवाया जाएगा। जिले में 345 मतदान केन्द्र और 362 मतदेय स्थल हैं। फोर्स की डिमांड पूरी हो चुकी है। सत्यापन की कार्रवाई चल रही है. संवेदनशील स्थानों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में 1 लाख 94 हजार 342 मतदाता हैं। इसमें केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में 90 हजार 292 और रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 4 हजार 50 मतदाता शामिल हैं. रुद्रप्रयाग जिले में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। यहां 97 हजार 767 महिलाएं इस बार मतदान करेंगी। पुलिस उपाधीक्षक ने सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
बता दे

नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने बताया कि स्वीप एवं बैग के माध्यम से जनपद में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पिछले निर्वाचन में जिन बूथों पर मतदान प्रतिशत कम रहा था या जहां चुनाव बहिष्कार हुआ था, ऐसे बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है। सुपरवाइजर और बीएलओ अभियान के तहत घर- घर जाकर मतदान के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। स्कूल- कॉलेज एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी अभियान जारी हैं।

ये भी पढिए : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आयोग की तरफ से की गई यह खास तैयारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X