कल उत्तराखंड का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 4200 करोड़ की देंगे सौगात

0
Hillvani-PM-Modi-Uttarakhand

Hillvani-PM-Modi-Uttarakhand

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है। पीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ जिले में जाकर तैयारी का जायजा लिया। सीएम ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारी वक्त पर पूरा करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री 12 अक्तूबर को पिथौरागढ़ जिले के जोलिगकोंग पहुंचेंगे यहां वह पहले आदि कैलाश के दर्शन और पर्वती कुंड में पूजा करेंगे। यह क्षेत्र अपने आध्यात्मिक महत्व और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विख्यात है। वह जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री का गूंजी गांव जाने का भी कार्यक्रम है जहां वह सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के साथ-साथ स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पहली बार पर्यटक स्थलों का कराया जाएगा सर्वे..

अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे एवं शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पीएम मोदी करीब 9.30 बजे पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे और स्थानीय कला और उत्पादों पर प्रकाश डालने वाली एक प्रदर्शनी का दौरा करेंगे। वे सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों के साथ भी बातचीत करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी अल्मोड़ा के जागेश्वर पहुंचेंगे, जहां वे जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे।

यह भी पढ़ेंः World Mental Health Day: बच्चों को बचाना है तो मोबाइल से बनाएं दूरी, दिमागी रूप से हो रहे कमजोर..

76 ग्रामीण सड़कों, 25 पुलों का करेंगे उद्घाटन
इसके बाद पीएम मोदी दोपहर करीब 2:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, जहां वे ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन समेत अन्य क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे। पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री पीएमजीएसवाई के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनी 76 ग्रामीण सड़कों और 25 पुलों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 9 जिलों में बीडीओ कार्यालयों के 15 भवन, केंद्रीय सड़क निधि के तहत निर्मित कौसानी बागेश्वर रोड समेत तीन सड़कों, धारी-दौबा-गिरिछीना रोड, नगला-किच्छा रोड का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ेंः ध्यान देंः ऑनलाइन आवेदन में एक गलत क्लिक से अटक जाएगा आपका पासपोर्ट, पढ़ें महत्वपूर्ण जानकारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X