दुःखद: चारधाम यात्रा के आगाज के साथ एक तीर्थयात्री की हार्ट अटैक से मौत..
विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है। बीते रोज अक्षय तृतीय के मौके पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट तीर्थयात्रियों के दर्शनार्थ खोले गए। वहीं चारधाम यात्रा के पहले ही दिन दुखभरी खबर सामने आई। चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे एक तीर्थयात्री की मौत हो गई। गुजरात से यमुनोत्री धाम को तीर्थ यात्रा पर जा रहे यात्री की मौत हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः भगोड़ा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह आखिरकार पकड़ा गया, पढ़ें भागने से लेकर पकड़े जाने तक की कहानी..
जानकारी के अनुसार चारधाम यात्रा के आगाज के साथ यमुनोत्री धाम यात्रा रूट पर यात्रियों के सांस संबंधी बीमारी से ग्रसित मरीज की मौत का पहला मामला सामने आया है। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार कनक सिंह पुत्र सोबन सिंह उम्र 62 वर्ष जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम की यात्रा पर घोड़े पर निकले। भैरो मंदिर के समीप कनक सिंह घोड़े से लघुशंका के लिए उतरे ओर उनके सीने पर दर्द होने के कारण बेहोश हो गए।
यह भी पढ़ेंः Job: यहां निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकतें हैं अप्लाई…
आनन-फानन में उन्हें यात्रा अस्पताल जानकी चट्टी पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया की कनक सिंह हृदय संबंधी बाईपास सर्जरी के मरीज थे, जिन्हें हाई एल्टीट्यूड के कारण सांस संबंधी बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई। जिसकी सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः आर्मी में अग्रिवीर बनाने वाले गिरोह का मास्टर माइंड गिरफ्तार, खुद को बताता था सेना में सूबेदार…