हादसाः पिकअप हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चालक की वाहन के नीचे दबने से मौत..

0
pickup crashed. Hillvani News

pickup crashed. Hillvani News

देहरादून जिले के कोटि इछाड़ी डैम के पास महिंद्रा पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद किया है। जानकारी के अनुसार रविवार (आज) प्रातः 02:45 पर आपदा कंट्रोल रूम, देहरादून द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि कोटि इछाड़ी डैम के पास एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट डाकपत्थर से एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम एएसआई सुरेश तोमर के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि एक पिकअप वाहन (एचपी 63ए 3010) अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग पर पलट गया था

यह भी पढ़ेंः बेलड़ा प्रकरणः CM धामी ने दिए CBCID को सौंपने के आदेश, युवक की मौत के बाद गहराया था विवाद..

जिसमें एक व्यक्ति सवार था और वाहन के नीचे दबा हुआ था। उक्त वाहन नेरवा हिमाचल प्रदेश से सेब लेकर सहारनपुर मंडी जा रहा था। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर वाहन के नीचे से युवक के शव को बाहर निकाला व आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक की शिनाख्त सुधीर पुत्र भगत सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी-ग्याहा, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। एसडीआरएफ टीम में अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर, मुख्य आरक्षी बलबीर सिंह, कांस्टेबल विक्रम सिंह, कांस्टेबल प्रेम सिंह, कांस्टेबल अमीचंद, फायरमैन संदीप सिंह, कॉन्स्टेबल चालक विकेश शामिल थे।

यह भी पढ़ेंः अंकिता हत्याकांडः आरोपितों ने अंकिता के साथ की थी मारपीट, गवाह चिकित्सक ने जताई आशंका..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X