उत्तराखंड: छुट्टी पर घर आया था पैरा कमांडो, सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत..

0
Para commando's painful death in road accident. Hillvani

उत्तराखंड के रामनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक 24 वर्षीय पैरा कमांडो की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। बता दें कि भारतीय सेना में पैरा कमांडो के पद पर तैनात जवान छुट्टी पर घर आया हुआ था। वह लेह लद्दाख में तैनात था। जवान को स्कूल बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सेना के जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

घटना रामनगर के कानिया चौराहे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय हिमांशु मेहरा के रूप में हुई है। हिमांशु पैरामिलिट्री में पैरा कमांडो के पद पर लेह लद्दाख में तैनात था और 29 नवंबर को ही छुट्टी पर घर आया हुआ था। वह बीते शुक्रवार सुबह 7:00 बजे बाइक से घर की ओर आ रहा था। हादसे के दौरान जवान बाइक पर सवार था कि तभी तेज रफ्तार से आ रही है स्कूल बस ने जवान को टक्कर मार दी और टक्कर में वह सीधा खंभे से जा टकराया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने जवान को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद से मृतक जवान के घर में कोहराम मच गया है।

2.3/5 - (12 votes)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X