उत्तराखंड में गुलदारों की दहशत, अब वृद्धा को घर से घसीट ले गया आदमखोर..

0
Panic of Guldars in Uttarakhand. Hillvani News

Panic of Guldars in Uttarakhand. Hillvani News

उत्तराखंड में लगातार गुलदारों का आतंक सुर्खियों में है। अब बागेश्वर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक गुलदार रात के अंधेरे में एक घर में घुस गया और एक बुज़ुर्ग महिला को घर से घसीटते हुए अपने जबड़ों में दबाकर जंगल की तरफ ले गया। गांव के खेतों में सुबह वृद्धा का छिन्न भिन्न शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। आपको बता दें कि इससे पहले पौड़ी ज़िले से ऐसी ही दिल दहलाने वाली खबर आई कि पांच साल के नन्हे से बच्चे को घात लगाकर गुलदार ने अपना शिकार बनाया और बाद में इस बच्चे का शव भी जंगल में मिला था।

यह भी पढ़ेंः UKSSSC भर्ती परीक्षा घपले की आंच पुलिस तक पहुंची, पुलिस अधिकारी का गनर चढा STF के हत्थे..

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात की घटना बताई जा रही है, जब एक 70 वर्षीय वृद्धा गांगुली देवी अपने घर में सोने की तैयारी कर रही थी। तभी एक गुलदार घर के भीतर आकर गांगुली देवी पर झपटा और उसे घर के अंदर से घसीटते हुए जंगल की तरफ ले गया। बागेश्वर के अशू बोहाला गांव की इस घटना की जानकारी लोगों को सुबह तब हुई, जब खेतों की तरफ जाने पर उन्हें शव दिखाई दिया। शव मिलते ही लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। गांगुली देवी घर में अकेली रहती थी। अब आसपास के तमाम गांवों में दहशत का माहौल है और वन विभाग की टीम गुलदार को खोजने के लिए योजना बना रही है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः BJP ने किया नए प्रदेश अध्यक्ष का हुआ एलान, महेंद्र भट्ट को मिली प्रदेश की कमान..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X