गुलदार की दहशतः जंगल में घास लेने गई महिला पर किया हमला, मौके पर हुई मौत..

Panic of Guldars in Uttarakhand. Hillvani News
उत्तराखंड में गुलदार के हमलों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आज बुधवार को श्रीनगर में कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नौर में घास लेने जंगल गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, घटना सुबह नौ बजे की है। नौर गांव निवासी लक्ष्मी देवी पुरी(55) पत्नी स्व. राजेंद्र पुरी जंगल में घास लेने जा रही थी। इस दौरा घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः शराब व अन्य नशे को हाथ तक नहीं लगाते इन गांव के 3 हजार लोग, पीछे है यह मान्यता..
बता दें कि प्रदेश में मानव-वन्यजीव संघर्ष में इस वर्ष अब तक 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से 13 लोगों की जान गुलदार ने ली है। वहीं, वर्ष 2000 से अब तक गुलदार के हमले में 514 लोगों की जान गई है, जबकि 1868 लोग घायल हुए हैं। वहीं, वर्ष 2000 से अब तक 1741 गुलदारों की मौत रिकॉर्ड में दर्ज है।
यह भी पढ़ेंः UKSSSC Paper Leak Case के 12 नकल माफियाओं की 17 करोड़ की संपत्ति जब्त, पढ़ें लिस्ट..