हेमकुंड साहिब आए पाकिस्तानी यात्रियों की बस अनियंत्रित होकर खाई में लटकी, मची चीख पुकार..

Pakistani passenger bus goes out of control and hangs in ditch. Hillvani NEws
हेमकुंड साहिब की यात्रा पर पाकिस्तान से आए जत्थे की बस हादसे का शिकार हो गई। गोविंद घाट गुरुद्वारे की ओर आते समय बस अचानक तेज ढलान पर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बिजली के तारों के साथ खाई की तरफ लटक गई। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक.. इन बातों का रखें ख्याल, वरना पड़ सकते हैं बीमार..
जानकारी के अनुसार, बस में 15 महिला, पुरुष व बच्चे सवार थे। बस हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गोविन्दघाट पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने विभाग से बात कर बिजली सप्लाई बंद कराई। इसके बाद सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा तत्काल मिली सहायता से संगत खुश हुई और उनका आभार जताया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः कार खाई में गिरी, महिला की मौत। पति व दो बच्चे घायल..