नई शिक्षा नीति पर एक संगोष्ठी का हुआ आयोजन..

0
Organized a seminar on New Education Policy. Hillvani News

Organized a seminar on New Education Policy. Hillvani News

ऊखीमठः गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी ( विद्यापीठ ) में नई शिक्षा नीति पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक, छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकर भागीदारी की। कार्यक्रम की संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. योगिशा ने स्मार्ट बोर्ड पर छात्र-छात्राओं के सम्मुख नई शिक्षा नीति 2020 की संपूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि कैसे नई शिक्षा नीति के अंतर्गत छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय के नए पाठ्यक्रम को पढ़ना है। पाठ्यक्रम में सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत कितने प्रश्न पत्र होंगे और प्रत्येक प्रश्न पत्र कितने अंक/ क्रेडिट के होंगे तथा साथ ही यह भी बताया कि नए पाठ्यक्रम के तहत मेजर इलेक्टिव, माइनर इलेक्टिव और वोकेशनल कोर्स पाठ्यक्रम किस प्रकार छात्र-छात्राओं को पढ़ना है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड सरकार सरोगेसी ऐक्ट करने जा रही तैयार! कोख किराए पर लेना नहीं होगा आसान..

इसी प्रकार असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनुराग भंडारी ने भी नई शिक्षा नीति पर छात्र-छात्राओं को बदलते पाठ्यक्रम और उससे कैसे नए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे इस विषय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे नई शिक्षा नीति में छात्र छात्राओं को विषय चयन में पूर्ण स्वतन्त्रता देकर उनके लिए रोजगार-परक शिक्षा की व्यवस्था कर व्यक्तित्व विकास में आवश्यक होगी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो. प्रताप सिंह जगवाण ने छात्र -छात्राओं को नई शिक्षा नीति के महत्व के बारे में बताया और साथ में यह भी बताया कि आज के युवा छात्रों को शिक्षा के बदलते इस पाठ्यक्रम से कितना लाभ है। प्राचार्य ने बताया कि नए पाठ्यक्रम के अंतर्गत छात्र- छात्राओं को प्रथम वर्ष सर्टिफिकेट, द्वितीय वर्ष डिप्लोमा, और तृतीय वर्ष डिग्री दी जाएगी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र -छात्रायें, डॉ मनोज कुमार, डॉ. योगिशा, डॉ गणेश भागवत, डॉ. अनुराग भंडारी, डॉ. नीतू थपलियाल, डॉ. आजाद सिंह, डॉ. चिंतामणि, डॉ. मोनिका आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन! गजोधर भैया दुनिया को हंसाते-हंसाते सबको रूला कर चले गए..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X