मौसम अपडेटः उत्तराखंड में आज भी भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट, सतर्क रहें-सुरक्षित रहें..
उत्तराखंड में 11 जुलाई तक मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने लोगों से जरूरी न होने पर यात्रा नहीं करने की हिदायत दी है। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में मूसलधार वर्षा का दौर जारी है। लगातार हो रही वर्षा से पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। दून में वर्षा के कारण पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः सुबह तड़के 3 बजे खाई में गिरा मैक्स वाहन। पांच को निकाला, छह लोगों की तलाश जारी..
मौसम विभाग ने आज भी वर्षा जारी रहने का अनुमान जताया है। कुमाऊं में भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले चार दिन बादल छाये रह सकते हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का क्रम बना रहने के आसार हैं। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। अन्य जिलों में भी तीव्र बौछारें पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः UCC को लेकर आज होगी महत्वपूर्ण बैठक, मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा भी गरमाई..