उत्तराखंड में अब शुरू होगी तेज मानसूनी बारिश, 24 के बाद भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट। बढ़ेगी मुश्किलें..

What will be the weather conditions in the coming days.Hillvani
उत्तराखंड में मानसून का असर बढ़ता दिख रहा है। पश्चिमी विक्षोभ से हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दे दी है। अब उत्तराखंड में भीषण गर्मी और लू जैसे हालात नहीं रहे हैं। मौसम के तेवर ढीले पड़ गए हैं। पिछले तीन दिनों में प्रदेश के तापमान में काफी कमी आई है। हालांकि, गर्मी के कारण उमस जैसी स्थिति बनी हुई है। पर्वतीय क्षेत्रों में आज गरज-चमक के साथ बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड में प्री-मॉनसून की बारिश के साथ ही अब अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Cabinet Meeting: आज धामी कैबिनेट की अहम मीटिंग, CM Dhami ले सकते हैं ये बड़े फैसले।
मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से प्रदेश से विभिन्न जिलों में 24 से 30 जून तक भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों पर बारिश जैसे हालात बनने के साथ ही परेशानी भी बढ़नी तय मानी जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही सभी जिलों को मानसून के दौरान लोगों को परेशानी से बचाने के लिए इंतजाम बेहतर करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही केंद्र ने चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को अतिरिक्त सतर्कता पर रखने की सलाह दी है। कुमाऊं मंडल के चार जिलों में भी तीन दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
यह भी पढ़ेंः International Yoga Day 2024: टिहरी में धूमधाम से मनाया गया योग दिवस, लोगों ने एक दूसरे को दी बधाई..