उत्तराखंडः आज भारी वर्षा का दौर रहेगा जारी। कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, बाकी के लिए भी चेतावनी..

0
Hillvani-Weather-Alert-Uttarakhand

Hillvani-Weather-Alert-Uttarakhand

मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Uttarakhand rain alert) जारी किया है। बाकी जिलों में भी भारी बारिश (Uttarakhand heavy rains) का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आज भी बादलों का डेरा रहने का अनुमान है। देहरादून, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर व पौड़ी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अलावा बुधवार के बाद मौसम के तेवर कुछ नरम पड़ने का अनुमान है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले पांच दिन हल्की वर्षा के दौर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पिकअप ने 2 बाइकों को मारी टक्कर। मासूम समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 घायल..

देहरादून में तीव्र बौछारों का क्रम बना हुआ है। रोजाना शहर में एक से दो दौर की तेज बारिश हो रही है। मानसून आने के बाद से ही दून के ज्यादातर क्षेत्रों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी दून के कुछ इलाकों में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक बारिश जारी रही। मसूरी में आठ घंटे से ज्‍यादा समय से बारिश हो रही है। यहां बरसाती नाले ऊफान पर हैं। बारिश से लोग भयभीत है। मसूरी से सटे अगलाड़ तथा यमुना घाटी में भी मूसलाधार बारिश हो रही है। यमुना और अगलाड़ नदियां ऊफान पर हैं। मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर वुडस्टॉक स्कूल के नीचे भूस्खलन से होने से मार्ग बंद हो गया है। गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन होने से अवरुद्ध है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सैंज के पास अवरुद्ध है। जबकि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग झंझर गाड़ के पास अवरुद्ध है। जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में वर्षा हो रही है।

यह भी पढ़ेंः स्टिंग प्रकरण में हरीश और हरक की बढ़ी मुश्किलें, सीबीआई लेगी ये एक्शन..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X