Uttarakhand में Online Conversion.. युवक की हरकतों से परिवार हैरान, नमाज पढ़ने लगा ब्राह्मण युवक..
उत्तराखंड में आनलाइन मतांतरण कराने का मामला सामने आया है। ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाला यह युवक पिछले चार वर्ष से नमाज पढ़ता आ रहा है। उसने अपने कमरे की दीवारों पर कुरान की आयतें लिखी हैं। यह युवक क्रिप्टो में ऑनलाइन ट्रेडिंग करते-करते इस्लाम का कट्टर समर्थक बन गया। वह तीन-चार साल से घर से बाहर तक नहीं निकला है। ऑनलाइन इस्लामिक साहित्य पढ़ने और कुछ ग्रुपों से जुड़कर उसका मूल धर्म से इतना मोह भंग हुआ कि पिता के टोकने पर मारपीट करने लगा। ऑनलाइन नमाज पढ़ना भी सीख लिया। उसकी गतिविधियां देखकर परिजनों ने ही पुलिस से शिकायत की। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ेंः जानिए कैसा रहेगा शनिवार का दिन। यह राशि इन बातों का रखे विशेष ध्यान, नहीं तो होगा भारी नुकसान..
पुलिस के अनुसार देहरादून डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शुक्रवार को पुलिस से शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि उनका बेटा बीते तीन-चार साल से घर से बाहर नहीं निकला है। वह ज्यादातर समय अपने कमरे में ही रहता है। एक दिन जब उसके पिता ने वैभव से बात की तो वह खुद को मुस्लिम बताने लगा। उन्होंने टोका और उसे मनोचिकित्सक के पास ले जाने को कहा। इस पर वैभव ने पिता के साथ ही मारपीट की। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी अभद्रता करने लगा। शिकायत के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की जांच-पड़ताल की।
यह भी पढ़ेंः सुबह ये काम करने वाला हमेशा रहता तंगहाल, जेब रहती है खाली..
पाकिस्तानी यूट्यूबर को करता है फालो
बताया जा रहा है कि युवक में यह बदलाव एक पाकिस्तानी यूट्यूबर से जुड़ने के बाद आया, जोकि मोटीवेटर है। इसके बाद युवक परिवार से कटा-कटा रहने लगा। वह अधिकांश समय खुद को अपने कमरे में बंद रखता है। मामला प्रकाश में तब आया, जब पिछले दिनों नमाज पढ़ने से रोकने पर वह पिता पर हमलावर हो गया। इसके बाद पीड़ित पिता पुलिस के पास पहुंचे। युवक के कुछ इस्लामिक संगठनों से जुड़ाव की बात भी सामने आ रही है। इसको देखते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। उसके मोबाइल और लैपटाप को कब्जे में लेकर इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं उसका पाकिस्तान या अन्य किसी देश से संपर्क तो नहीं है।
यह भी पढ़ेंः UKSSSC Paper Leak: HC ने अभ्यर्थियों पर लगे 5 साल के बैन पर लगाई रोक, सरकार-आयोग से मांगा जवाब..
उर्दू सीखा, नमाज भी पढ़ता है
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि युवक ने पॉलीटेक्निक की पढ़ाई की है। उसके कमरे से एक लैपटॉप मिला है। बताया जा रहा है कि उसने तीन साल पहले लॉकडाउन के वक्त क्रिप्टो में ट्रेडिंग शुरू की थी। इसी दौरान वह कुछ इस्लामिक ग्रुप से जुड़ गया। वहां उसने उर्दू बोलना सीख लिया। कमरे में बैठकर पांच वक्त की नमाज भी पढ़ता है। एसएसपी ने बताया कि इस बीच कुछ लोग उसके पाकिस्तान से संपर्क होने की बात भी कर रहे हैं। लेकिन, पुलिस जांच में अभी तक ऐसा तथ्य सामने नहीं आया है। युवक का लैपटॉप कब्जे में लिया गया है। उससे पूछताछ भी की जा रही है। प्रथमदृष्टया वह डिप्रेशन में लग रहा है। उसके लैपटॉप में यूट्यूब वीडियो की हिस्ट्री भी मिली है। यह चैनल कहां के हैं और कौन इन्हें चला रहा है, इसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: युवाओं के लिए खुशखबरी… इन परीक्षाओं को करें पास, सरकार देगी एक लाख..
सिर्फ खाना खाने बाहर आता था बाहर
एसएसपी ने बताया कि वैभव केवल खाना खाने के लिए ही कमरे से बाहर आता था। इस दौरान भी वह इस्लाम के बारे में ही बात करता था। पुलिस ने भी जब उससे पूछताछ की तो वह खुद को मुस्लिम ही बता रहा है। वह इस्लाम की तारीफें कर रहा है और अपने मूल धर्म के बारे में अनर्गल बातें कर रहा है। घरवालों से भी वह इस्लाम के बारे में ही बातें कर रहा था।
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand HC की तल्ख टिप्पणी- ध्यान नहीं दिया तो नैनीताल हो सकता है अगला जोशीमठ..