UKSSSC पेपर लीक मामला! STF ने एक और कनिष्क सहायक किया गिरफ्तार, 13 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार..
यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की सख्त कार्रवाई जारी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) एक के बाद एक गिरफ्तारी कर रही है। पेपर घपलेबाजी में एसटीएफ ने एक और सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को एसटीएफ की टीम ने साक्ष्यों और बयानों के आधार पर रामनगर न्यायालय, जिला नैनीताल में तैनात कनिष्ठ सहायक हिमांशु कांडपाल (उम्र 25 वर्ष) पुत्र प्रयाग दत्त कांडपाल निवासी ग्राम कांडागूट पोस्ट ऑफिस दौलीगार, ब्लॉक धौलादेवी, जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपितों के साथ पेपर लीक करवाया था। एसटीएफ आरोपित से पूछताछ कर रही है कि उसके साथ और कितने लोग थे और कितने अभ्यर्थियों को उसने पेपर बेचा।
यह भी पढ़ेंः सावधानः उत्तराखंड में आज फिर कोरोना हुआ विकराल, तीन मरीजों की मौत।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक इससे पहले सोमवार को नैनीताल सीजेएम कोर्ट का कनिष्ठ सहायक उनकी गिरफ्त में आया था। आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि उत्तराखंड एसटीएफ इस मामले में कई और गिरफ्तारियां कर सकती है। उत्तराखंड एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक पेपर लीक कर चांदी काटने का यह मामला बड़े हाई प्रोफाइल लोगों से जुड़ा है। ऐसे में आने वाले दिनों में जांच की आंच उत्तराखंड सचिवालय तक चौंकाने वाले तथ्य के साथ पहुंच सकती है। अब तक भर्ती परीक्षा के मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें दो पुलिसकर्मी है और दो नैनीताल जिले की अलग-अलग कोर्ट में कार्यरत कनिष्ठ सहायक हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में Monkeypox को लेकर अलर्ट, नई SOP जारी। विदेश यात्रा से लौट रहे लोगों पर होगी पैनी नजर..
आपको बता दें कि बीते साल 2021 में 4 और 5 दिसंबर को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 916 पदों के लिए ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। जिसमें प्रदेश के तकरीबन 2 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसका परीक्षा परिणाम भी घोषित हो चुका है और डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया चल रही थी कि लेकिन इसी बीच पेपर लीक के खुलासे का मामला सामने आया।
यह भी पढ़ेंः धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, आदेश जारी..