उत्तराखंड में एक बार फिर हुए भूकंप के झटके महसूस..
उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रदेश के उत्तरकाशी जिले में मात्र 12 घंटे के भीतर दो भूकंप आए है। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह 5.40 बजे और बुधवार शाम 7.28 बजे क्रमशः 3 और 2.6 तीव्रता के दो भूकंप आए है। जिससे लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) की वेबसाइट के अनुसार, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह 5.40 बजे और बुधवार शाम 7.28 बजे क्रमशः 3 और 2.6 तीव्रता के दो भूकंप आए।बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय में भूकंप के झटके महसूस किए गये है समस्त तहसील थाना चौकियों से प्राप्त सूचनानुसार किसी प्रकार की कोई हानि नही हुई है ।
दोनों भूकंप पृथ्वी की सतह से करीब पांच किलोमीटर नीचे आए। गौरतलब है कि हाल ही में 5 मार्च को उत्तरकाशी में 2.5 और 1.8 तीव्रता के दो भूकंप आए थे। पिछले साल 28 दिसंबर को उत्तरकाशी जिले में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इसी जिले में पिछले साल जुलाई में 2.7 और 3.1 तीव्रता के दो भूकंप आए थे।