सीएम धामी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि..

0
On National Unity Day a program was organized at Dehradun Police Line

On National Unity Day a program was organized at Dehradun Police Line : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई ने अनेक रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई। भारत की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

DGP अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ | On National Unity Day a program was organized at Dehradun Police Line

वहीं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज देहरादून पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में DGP अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।इस दौरान उन्होंने पदक विजेता पुलिसकर्मी को पदक भी दिए।

उन्होंने कहा कि ‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सके। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।

ये भी पढिए : ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली 910 मीटर लंबी सुरंग आरपार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X