उत्तराखंड में पैर पसार रहा डेंगू, आंकड़ा पहुंचा 600 के पार। देहरादून के हाल बेहाल..

0
Hillvani-Dangu-Uttarakhand

Hillvani-Dangu-Uttarakhand

उत्तराखंड में रह रहे लोगों के लिए मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों भारी बारिश की मार झेलने के बाद अब उत्तराखंड में डेंगू ने दस्तक दे दी है। जिसके कारण राजधानी देहरादून में हाहाकार मचा हुआ है। उत्तराखंड के मैदानी जिलों में डेंगू संक्रमण बढ़ रहा है। छह जिलों में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 600 पार हो गया है। डेंगू के कुल मामलों में 65 प्रतिशत देहरादून जिले के हैं, जबकि सात पर्वतीय जिलों में अभी तक डेंगू का एक भी मामला नहीं मिला है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः सरकारी स्कूल का शराबी टीचर, बच्चों से करता था मारपीट और अभद्रता। हुआ निलंबित..

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में 28 अगस्त तक डेंगू के कुल 643 मामले सामने आए हैं, जबकि देहरादून में डेंगू से एक मरीज मौत हुई है। सरकारी और निजी अस्पतालों में योजना डेंगू लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। देहरादून जिले में तेजी से डेंगू संक्रमण फैल रहा है। कुल मामलों में 418 मामले देहरादून जिले में मिले हैं। तो वहीं हरिद्वार-91, नैनीताल-89, पौड़ी-38, ऊधमसिंह नगर-3, चमोली-4 मामले सामने आए हैं। सोमवार को पांच जिलों में 41 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसमें देहरादून जिले में 19, नैनीताल में 15, पौड़ी में तीन, चमोली में तीन, ऊधमसिंह नगर जिले में एक मामला मिला है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः ट्रैक्टर ट्राली ने बाईक को मारी टक्कर, 3 साल की मासूम और माता पिता की मौत..

राज्य वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पंकज सिंह ने बताया, प्रदेश में डेंगू नियंत्रण में है। छह जिलों में ही अभी तक डेंगू संक्रमित मामले मिले हैं। उन्होंने कहा, बारिश से मौसम में बुखार आते ही लोगों में डेंगू को लेकर भय और बेचैनी का माहौल पैदा हो जाता है, जबकि लोगों को घबराना नहीं चाहिए। इसके लिए सतर्क रहने की जरूरत है। डेंगू मरीज का प्लेटलेट्स काउंट 10 हजार से ज्यादा हो तो प्लेटलेट्स ट्रांसफ्यूजन की कोई जरूरत नहीं होती है।

यह भी पढ़ेंः Raksha Bandhan 2023: कब है रक्षाबंधन ? 30 अगस्त या 31 अगस्त को, जानिए शुभ मुहूर्त..

डेंगू से बचने के उपाय
1- घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी न जमा होने दें। गमलों, कूलर, रखे हुए टायर में पानी भर जाए, तो इसे तुरंत निकाल लें। साफ- सफाई का इन दिनों में खास ख्याल रखें।
2- कूलर में अगर पानी है, तो इसमें कैरोसिन तेल डालकर रखें, इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है।
3- पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें।
4- इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें। बच्चों को मच्छर से बचाने वाली क्रीम लगाकर ही बाहर भेंजें।
5- ऊपर बताए गए लक्षण लंबे समय तक बने रहे, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
डेंगू होने पर क्या करें और न करें
1- डेंगू होने पर ज्यादा से ज्यादा पानी और लिक्विड्स लें।
2- हल्का और सादा खाना खाएं।
3- बिना डॉक्टर की सलाह लिए दवाएं न लें।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः गरीब मेधावी छात्रों की MBBS, MD, MS की आधी फीस देगी सरकार- स्वास्थ्य मंत्री

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X