Nikay Chunav: प्रचार खत्म… कल मतदान, 5405 प्रत्याशियों का भाग्य 23 जनवरी को होगा मतपेटियों में कैद..

0
Uttarakhand civic elections

प्रदेश के 100 नगर निकायों में चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार को शाम पांच बजे थम गया है। प्रदेश में 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी सभाओं, रैलियों को प्रतिबंधित कर दिया है। अब बुधवार को प्रत्याशी केवल मतदाता के घर तक पहुंचकर वोट मांगेंगे। आपतो बता दें कि प्रदेशभर में 5405 प्रत्याशियों का भाग्य 23 जनवरी को मतपेटियों में कैद हो जाएगा। 11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं। 89 नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशी और सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 प्रत्याशी मैदान में हैं।

यह भी पढ़ेंः पीएम सूर्यघर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार…

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राहुल कुमार गोयल की ओर से जारी निर्देशों के तहत, मतदान समापन से 48 घंटे पहले सभी तरह की चुनावी रैलियां, सभाएं प्रतिबंधित कर दी गई हैं। 21 जनवरी की शाम पांच बजे के बाद कहीं भी कोई सार्वजनिक सभा नहीं हो सकती। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों व प्रेक्षकों को पत्र के माध्यम से निर्देश दिए कि 23 जनवरी को होने वाले मतदान में प्रत्याशियों की चुनाव प्रचार रैली, सार्वजनिक सभा को रोकना सुनिश्चित करें। प्रत्याशी आज केवल डोर-टू-डोर प्रचार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः कार्यशाला में विशेषज्ञों ने सिखाएं ड्रोन तकनीक के गुर सिखाएं…

सचिव गोयल ने बताया कि प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पूर्व से प्रसारित किए जा रहे किसी ऐसे विज्ञापन को प्रसारित किया जा सकता है, जिसमें आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया गया हो। किंतु इसमें ऐसी कोई निर्वाचन संबंधी बात न हो, जिससे चुनाव परिणामों को प्रभावित करने, अभ्यर्थियों या किसी विशेष दल की संभावना को प्रोत्साहित करने या प्रतिकूल प्रभाव डालने का अर्थ लगाया जाए। प्रिंट मीडिया पर निर्वाचकों से मतदान करने की अपील का विज्ञापन दिया जा सकता है, जिसमें उपरोक्त बातों का अनुपालन सुनिश्चित हो। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रत्याशी, राजनीतिक दल या किसी अन्य व्यक्ति की ओर से कोई भी निर्वाचन संबंधी बात का साक्षात्कार, बैठक, बहस इत्यादि प्रसारित नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः गुरु-शिष्य अभियान: 38वें राष्ट्रीय खेल की अनोखी पहल

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X