उत्तराखंड: कार के ऊपर बोल्डर गिरने से नवनिर्वाचित प्रधान की मौत, 3 अन्य घायल..

0

टिहरी गढ़वाल: प्रदेश में भारी बारिश के चलते चट्टानों और पहाड़ियों से लगातार भूस्खलन होने से कई घटनाएं घट रही हैं। भूस्खलन की वजह से एक बड़ी घटना टिहरी गढ़वाल से सामने आ रही है। गुरूवार सुबह अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर एक कार पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर की चपेट में आ गई है। हादसे में कार सवार नवनिर्वाचित प्रधान की मौत हो गई है। जबकि, तीन लोग गंभीर घायल हो गए है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः सौतेली मां और फौजी बाप का मासूम पर अत्याचार, खाने में दे रहे थे जहर। हालात नाजुक ICU में भर्ती..

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यह हादसा अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर करखेत के पास हुआ है। बताया जा रहा है चार लोग टाटा इंडिगो वाहन संख्या uk07 डीके 1953 टटोर से थत्यूड़ ब्लॉक मुख्यालय में प्रधान के शपथ ग्रहण में आ रहे थे। जिसमें गरखेत से 1 किलोमीटर की दूरी पर वाहन के ऊपर भारी पत्थर आने से नवनिर्वाचित प्रधान प्रताप धीमान पुत्र पंचराम उम्र 50 वर्ष ग्राम टटोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । वहीं प्रधान मरोड़ नीतू पिता सुंदरु उम्र 19 वर्ष, पुष्पा पति सुंदरू 40 वर्ष, गाड़ी चालक अर्जुन सिंह पिता गुलाब 40 टटोर नैनबाग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः महंगाई का एक और झटका, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट बढ़े। जानें नया रेट..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X