Uttarakhand: नर्स की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में नया मोड़, SIT गठित..

0

Uttarakhand Crime News: पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले के बाद उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में भी एक नर्स के साथ हैवानियत का मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। निजी अस्पताल की महिला नर्स की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपित से जहां पुलिस ने हल्द्वानी जेल में पूछताछ की, तो वहीं महिला नर्स के स्वजन हत्या के पर्दाफाश से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे है। उनका कहना है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है। उसमें परिजनों ने कई अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका जताई है। जिस पर एसएसपी ने एसआइटी का गठन कर जांच सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और फोरेंसिक साक्ष्य के आधार पर किए जाने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पहाड़ से लेकर मैदान तक सड़कों पर उतरे हजारों डॉक्टर..

30 जुलाई की रात से गायब थी नर्स
बिलासपुर, डिबडिबा स्थित वसुंधरा इनक्लेव निवासी नर्स तस्लीम जहां 30 जुलाई की रात से गायब थी। इस मामले में तस्लीम जहां की बहन की तहरीर पर पुलिस ने 31 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान खंगाले गए सीसीटीवी में वह घर की ओर जाते हुए दिखाई दी थी। आठ अगस्त को डिबडिबा क्षेत्र में ही वसुंधरा इनक्लेव से कुछ आगे एक खाली प्लाट में तस्लीम जहां की क्षत-विक्षत लाश मिली थी। इस पर पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी थी। मंगलवार देर रात पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से बरेली निवासी हत्यारोपित धर्मेंद्र को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन हत्या के पर्दाफाश से स्वजन संतुष्ट नहीं थे।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand: विधानसभा सत्र में पेश होगा अनुपूरक बजट, कैबिनेट बैठक में लिए गए कई अहम फैसले…

परिजनों ने कहा मामले की हो सीबीआइ जांच
ऐसे में आज शनिवार को महाविद्यालय के छात्रों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे स्वजनों ने मामले की सीबीआइ जांच की मांग की। कहा कि जिस तरह से तस्लीम जहां के साथ घटना हुई है, उसे धर्मेंद्र अकेला नहीं कर सकता है। आशंका जताई कि कई और लोग भी इसमें शामिल हो सकते है। इस पर एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी ने कहा कि स्वजनों को जिस जिस पर शक है, उनकी जांच की जाएगी। इसके लिए एसआइटी का गठन कर दिया है। जो वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर जांच करेगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस से पहले लागू हो जाएगा Uniform Civil Code- सीएम धामी

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X