भारत की 5 हेक्टेयर जमीन पर नेपाल का अतिक्रमण..

0
Nepal's encroachment on 5 hectares of India's land.Hillvani News

Nepal's encroachment on 5 hectares of India's land.Hillvani News

Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel

उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय भूमि में वर्षों से नेपाल का अतिक्रमण करता आ रहा है। अब तक भारत की पांच हेक्टेयर भूमि पर नेपाल अतिक्रमण कर चुका है। जिसकी रिपोर्ट एसएसबी के साथ ही वन विभाग ने शासन और गृह मंत्रालय को भेजी है। वन विभाग के मुताबिक टनकपुर की शारदा रेंज से लगी भारत-नेपाल सीमा के शारदा टापू समेत ब्रह्मदेव में कई जगहों पर 30 सालों से अतिक्रमण होता आ रहा है। बता दें कि 1995 से पहले से ही भारत की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा होता रहा है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड सहित हिमालयी राज्यों को भूकंप दे रहा चेतावनी..

अतिक्रमण पर नेपाल ने बनाए मकान, अस्थाई झोपड़यिां और दुकानें
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भारतीय वन क्षेत्र का करीब पांच हेक्टेयर में नेपाल का इस वक्त अतिक्रमण है। जिसे नेपाल अपना बताते आ रहा है। जबकि इस भूमि को लेकर कई बार सीमा विवाद हो चुका है। इस अतिक्रमण वाली जगहों पर नेपाल के पक्के मकानों के साथ ही अस्थाई झोपड़यिां और दुकानें बनी हुई हैं। हालांकि एसएसबी और वन विभाग ने अपने स्तर से अतिक्रमण की रिपोर्ट शासन को भेजी है।

यह भी पढ़ेंः दर्दनाक हादसा: दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में MBBS के 3 छात्र जिंदा जले, 3 गंभीर घायल..

अतिक्रमण की रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजी गई
एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अभिनव तोमर ने बताया कि हाल में कोई अतिक्रमण नहीं हुआ है। लेकिन नेपाल के अतिक्रमण की रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजी है। अब सर्वे ऑफ इंडिया और सर्वे ऑफ नेपाल की टीमें ही इसका हल खोजेंगी। टनकपुर के रेंजर महेश सिंह बिष्ट ने कहा कि सीमा से लगे भारतीय वन क्षेत्र में करीब पांच हेक्टेयर भूमि पर नेपाल का अतिक्रमण है। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। अब दोनों देशों की सर्वे टीम ही इस मसले का हल खोज सकेंगी। भारत की ओर से किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सीमा पर नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी से मुख्यमंत्री धामी ने की शिष्टाचार भेंट, पढ़ें मुलाकात की खास बातें..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X