श्रीनगर में एक बार फिर सजने जा रही नाटकों की महफिल, 5 मार्च से राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन..
National Drama Festival organized in Srinagar : श्रीनगर में एक बार फिर 5 मार्च से नाटकों की महफिल सजने जा रही है। राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन कोविड के कारण कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। लेकिन इस बार इस महोत्सव में देश भर के कलाकार शिरकत कर प्रस्तुति देंगे।
प्रसिद्ध नाट्य महोत्सव जश्न ए विरासत का सांतवें संस्करण श्रीनगर में आगामी 5 मार्च से शुरू होगा। नाट्य महोत्सव में इस वर्ष देश के विभिन्न राज्यों के थिएटर के कलाकार प्रस्तुति देंगे।
ये भी पढिए : धामी सरकार ने विधानसभा में पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट..
गढ़वाल विवि के लोक कला एवं निष्पादन केंद्र में होगा नाट्य महोत्सव जश्न ए विरासत | National Drama Festival organized in Srinagar
जश्न ए विरासत के सदस्य परवेज अहमद ने बताया कि 5 से 8 मार्च तक गढ़वाल विवि के लोक कला एवं निष्पादन केंद्र में नाट्य महोत्सव जश्न ए विरासत भव्य एवं दिव्य रूप से होगा। कहा कि मोहन नैथानी और मनोज कंडियाल की स्मृति में आयोजित होने वाले इस नाट्य महोत्सव में पांच मार्च को खालिद की खाला, 6 मार्च को उत्तर प्रदेश के मनीष मुनि द्वारा लिखित मीरा राज हंस, देहरादून की एकलव्य नाट्य संस्था के कलाकार खिड़की नाट्य पर प्रस्तुति देंगे।
इस दौरान पेंटिंग, फोटो और डाक टिकट की प्रदर्शनी लगाई जाएगी | National Drama Festival organized in Srinagar
जबकि महोत्सव के अंतिम दिन गढ़वाल विवि के लोककला एवं निष्पादन केंद्र के थैक्यू बाबा लोचन दास नाट्य प्रस्तुति से महोत्सव का समापन होगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान पेंटिंग, फोटो और डाक टिकट की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। परवेज अहमद ने बताया कि इस बार पास के माध्यम से ही दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा, पास बिल्कुल निशुल्क होगा।
बताया कि महोत्सव में बैडा सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत रखने के लिए डॉ. संजय पाण्डेय, डॉ. लता पाण्डेय और केदारघाटी में प्राचीन परंपरा रामलीला, कृष्णलीला और पांडव लीला को जीवित रखने के लिए भगवती प्रसाद मैठाणी को सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढिए : देहरादून : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में साइबर ठगों ने लोगों को बनाया शिकार..