सावधान: राजधानी में पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों पर होगी कार्रवाई, अगर दुकान में मिली तो होगा चालान..

0
Municipal Corporation Dehradun started a campaign against polythene.hillvani.com

Municipal Corporation Dehradun started a campaign against polythene : प्रदेश की राजधानी देहरादून में पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम देहरादून ने आज से अभियान शुरू किया. बढ़ते प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने टीम के साथ निरंजनपुर मंडी में छापेमारी करते हुए तकरीबन 450 किलो पॉलीथिन तथा अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की है. साथ ही मौके पर दो स्थानों से फुटकर दोनों व्यापारियों पर 15-15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. नगर निगम द्वारा पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अन्य मंडियों और बाजार क्षेत्रों में भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढिए : मुख्यमंत्री धामी ने किया अमृत कलश यात्रा में प्रतिभाग, उन्होंने कहा..

व्यपारियों द्वारा बेची जा रही थी पालीथिन | Municipal Corporation Dehradun started a campaign against polythene

मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि निरंजनपुर मंडी में गुप्त रूप से अलग-अलग दिन अलग-अलग स्थान पर इन व्यापारियों द्वारा पॉलीथिन को बेचा जाता है. व्यापारी बहुत ही शातिराना तरीके से प्रत्येक दिन अपने स्थान को बदल कर पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने का काम कर रहे थे. नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा काफी दिनों तक रेकी की गई. इस कारण से आज यह सफलता प्राप्त हुई. आज हुई इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया. अन्य फुटकर व्यापारी तत्काल वहां से फरार हो गए. आज मिली इस सफलता से अब अन्य मंडियों तथा बाजार क्षेत्रों में भी कार्रवाई की जाएगी.

450 किलो 12 बोरी पालीथिन और अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक किया बरामद | Municipal Corporation Dehradun started a campaign against polythene

बता दें कि नगर निगम प्रशासन को सूचना मिली कि आज सुबह निरंजनपुर मंडी में सिंगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल करते हुए दो स्थानों पर फुटकर व्यापारियों द्वारा धड़ल्ले से बेची जा रही है. नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंच कर पॉलीथिन को जब्त किया गया. जुर्माने की कार्रवाई करते हुए दो व्यापारियों अकबर अली और अफजल अली पर 15-15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. साथ ही दो व्यापारियों से करीब 450 किलो की 12 बोरी पॉलिथीन और अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक के सामान जब्त किए गए.

ये भी पढिए : सेवन सिस्टर के नाम से जाना जाएगा प्रसिद्ध नीर वाटर फॉल, सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर तैयार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X