गंगा में विसर्जित होंगी मुलायम की अस्थियां, सोमवार को हरिद्वार पहुंचेंगे अखिलेश..
समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियां 17 अक्तूबर सोमवार को गंगा में विसर्जित की जाएंगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव परिवार के साथ अस्थियां लेकर आएंगे। उत्तराखंड समाजवादी पार्टी पदाधिकारी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने हरिद्वार पहुंचेंगे। मुलायम सिंह यादव का 10 अक्तूबर को निधन हो गया था। उनकी अस्थियां हरिद्वार के वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित की जाएंगी। सपा के महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी और राष्ट्रीय सचिव डॉ. सत्यनारायण सचान ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निजी सचिव ने अस्थि विसर्जन कार्यक्रम जारी किया है। सुमित तिवारी ने बताया कि अस्थियां लेकर अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ हरिद्वार आएंगे। 17 अक्तूबर सोमवार सुबह 10:30 बजे अखिलेश यादव प्राइवेट विमान से यूपी के इटावा, सैफई से हरिद्वार के लिए उड़ान भरेंगे। सुबह 11:15 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचेंगे। वहां से हरिद्वार वीआईपी घाट पहुंचकर अस्थियों का विसर्जन करेंगे। अपराह्न चार बजे जौलीग्रांट से वापस सैफई इटावा के लिए चले जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः PM MODI ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ की कर सकते हैं शुरुआत, देश के अंतिम गांव माणा में तैयारियां शुरू..
यह भी पढ़ेंः World Food Day: भुखमरी के खिलाफ लड़ाई में पीछे ना छूट जाए कोई! 107वें नंबर पर पहुंचा भारत..
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 563 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन। पढ़ें युवाओं को मिली एक और बड़ी सौगात..
यह भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा ने तोड़े रिकॉर्ड, लिम्का बुक रिकॉर्ड में दर्ज होगी यात्रा..