उत्तराखंडः खाई में गिरी मोटर साइकिल, दो युवकों की मौत…

Vehicle accident in Uttarakhand. Hillvani News
यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डाबरकोट के निकट एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। मोटर साइकिल सवार राना चट्टी से बडकोट की तरफ आ रहे थे। तभी वह हादसे का शिकार हो गए। थानाध्यक्ष बड़कोट ने बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्यानाचट्टी ओजारी के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस द्वारा दोनों घायलों को खाई से निकालकर एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट लाया गया।
यह भी पढ़ेंः सुबह-सुबह चौंके लोग, जब खेतों में जुताई करते दिखे मुख्यमंत्री। देखें तस्वीरें
जहां उपचार के दौरान कुलदीप (35) पुत्र मनमोहन सिंह राणा, ग्राम कुंसाला तहसील बड़कोट उत्तरकाशी ने दम तोड़ दिया। दूसरे गंभीर घायल सोहन सिंह (40) पुत्र नत्थी सिंह चौहान ग्राम राना तहसील बड़कोट उत्तरकाशी को प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर हायर सेंटर रैफर किया गया। सोहन ने देहरादून जाते समय बर्निगाड़ के आसपास दम तोड़ दिया। जिसे पीएचसी डामटा के चिकित्सकों ने मृत घोषित किया है। हादसे की खबर के बाद दोनों मृतकों के परिवारों में मातम छा गया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में लंपी वायरस का कहर, अब तक 288 पशुओं की गई जान। पढ़ें आपके जिले में क्या है स्थिति…?