दर्दनाक हादसाः अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिरी, मां-बेटी की मौके पर ही मौत। परिवार के अन्य सदस्य गंभीर घायल…

0
Mother and daughter died in a painful road accident hillvani news

Mother and daughter died in a painful road accident hillvani news

Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel..

नैनीतालः जनपद के कालाढूंगी से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है जहां सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नैनीताल कालाढूंगी मोटर मार्ग पर घटगड के पास एक कार करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार मां व बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि कार में सवार परिवार के अन्य 3 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ेंः मद्महेश्वर-पांडवशेरा ट्रैक पर फंसे ट्रैकर्स, चॉपर से SDRF की हाई एल्टीट्यूड टीम पहुंची। खराब मौसम बना रेस्क्यू में बाधा..

मिली जानकारी के मुताबिक जीवन नगर सोनीपत हरियाणा निवासी तिलक राज (47) अपने परिवार के 4 सदस्यों के साथ नैनीताल घूमने आए थे। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे नैनीताल से लौटते वक्त उनकी कार कालाढूंगी से 6 किमी पहले अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में तिलक राज के साथ उनकी पत्नी रिया (42), पुत्री डिंपल (19), काव्या (13) व साले का पुत्र कार्तिक निवासी संतनगर दिल्ली सवार थे। हादसे में तिलक राज की पत्नी रिया और पुत्री डिंपल की कार के अंदर दब जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः यहां खुलने जा रहा ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र, ड्रोन की उड़ान से पूरी होगी युवाओं के सपनों की उड़ान। आप भी उठाएं मौके का फायदा…

कालाढूंगी थाना पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से ने घंटों मशक्कत के बाद महिला के शव को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया। जबकि मृतिका की बेटी का शव कार में ही बुरी तरह फंसा होने के कारण कटर मशीन की मदद से कार काट कर बा मुश्किल बाहर निकाला गया।। एसओ राजवीर नेगी ने बताया कि घायलों को कालाढूंगी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। हल्द्वानी में घायलों का उपचार चल रहा है। शवों को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः ITBP ने निकाली HC और ASI के पदों पर भर्ती, इस तिथि से करें आवेदन। पढ़ें पूरी जानकारी…

Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel..
Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X