पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई मासिक अपराध गोष्टी, त्यौहारी सीजन में सतर्कता बरतने के दिए निर्देश..

0

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी  द्वारा आज पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन, अपराध गोष्ठी ली गई। सम्मेलन में उनके द्वारा सर्वप्रथम सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायें पूछी गई। समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। मीटिंग में आगामी धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा,भैया दूज आदि पर्व पर विशेष सतर्कता बरतते हुए सभी थानाक्षेत्र में पुलिस गश्त व चैकिंग बढाने व असामाजिक, संदिग्ध तत्वों पर निगरानी रखने व अन्य जरुरी निर्देश दिये गए। त्यौहार के दौरान जनसुविधा, सुरक्षा के दृष्टिगत सीएलजी मैम्बर्स, स्थानीय व्यापारियों, पटाखा व्यापारियों, बस, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ समन्यव गोष्ठी आयोजित कर त्यौहार को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिये गये।

पटाखा बेचने वाले सभी दुकानदारों को सुरक्षा के मानक के अनुसार ही पटाखे रखने को कहा गया। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सीओ यातायात, निरीक्षक यातायात व सभी थाना, कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों विशेषकर ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, ड्रंक एण्ड ड्राईव, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, बिना हैलमेट व दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही बढाने के निर्देश दिये गये। मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये उनके द्वारा सभी प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों, सम्मन, वारण्ट व अहकामातों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। नशा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु सभी को अवैध नशा करोबारियों के खिलाफ सक्रिय रहकर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इसके अतिरिक्त वित्तीय, साईबर धोखाधडी व महिला अपराधों के प्रति संवेधनशीलता बरतते हुये विवेचना में गुणवत्ता एवं सुधार लाने के निर्देश दिये गये। मुहिम “उदयन” को सफल बनाने हेतु सभी को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति लगातार जनजागरुकता अभियान चलाने व नशे के आदी हो चुके युवाओं की कांउसलिंग करने के निर्देश दिये गये। मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक(ऑप्स) प्रशांत कुमार, निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ, निरीक्षक एलआईयू बृजमोहन गुंसाई सहित सभी कोतवाली, थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारी, कर्मचारीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, बड़कोट सर्किल के सभी थाना प्रभारियों व थानाध्यक्ष हर्षिल द्वारा गोष्ठी में ऑनलाईन प्रतिभाग किया गया।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X