उत्तराखंडः मानसून की रफ्तार कुछ कम पड़ने की संभावना, आज एक से दो दौर भारी वर्षा की चेतावनी..
प्रदेशभर में मानसून की रफ्तार कुछ कम पड़ने की संभावना है। आने वाले दो दिनों में प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकांश क्षेत्रों में एक से दो दौर भारी वर्षा हो सकते हैं, जबकि मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को भी इसी तरह की स्थिति रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र बारिश और आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के कैप्टन दीपक सिंह जम्मू-कश्मीर में शहीद, मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक..
मौसम विज्ञानियों ने संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़कों के अवरुद्ध होने की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं एक से दो दौर तेज बारिश के हो सकते हैं। यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि देहरादून सहित मैदानी क्षेत्र में गर्जन के साथ मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना।