उत्तराखंड में मानसून बरपा रहा कहर… भारी बारिश का रेड अलर्ट, स्‍कूलों में छुट्टी..

0
Uttarakhand- Weather-Alert-Hillvani-News

Uttarakhand- Weather-Alert-Hillvani-News

उत्तराखंड में आज भी भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र ने चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भी बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, हरिद्वार और टिहरी में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग ने नदी किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है। भूस्खलन वाले स्थान और नदियों के किनारे अधिक सतर्कता रखने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट.. इन जनपदों में रहेंगे स्कूल बंद, पढ़ें आदेश..

आठ जिलों में आज स्कूल बंद
बारिश के रेड अलर्ट के चलते कुमाऊं के सभी 6 जिलों के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज शनिवार को छुट्टी घोषित की गई है। वहीं गढ़वाल में पौड़ी और रुद्रप्रयाग के स्कूलों में भी छुट्टी है। उत्तराखंड में मॉनसून की मूसाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। पिथौरागढ़ और चंपावत जिले में भी हालत काफी खराब है। नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है। सड़कें बंद होने और बोल्डर गिरने से आम नागरिकों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है। मलबा आने और बोल्डर गिरने की वजह से रोडवेज ने भी बसों का लंबी दूरी के लिए संचालन बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः अब घर बैठे खरीदें उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद, हाउस ऑफ हिमालयाज और Amazon India के बीच हुआ MOU..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X